PM Kisan 10th Installment: 10वीं किस्त जारी करने की तारीख हुई तय, इस दिन 12 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे 1 January 2022 को 12.00 बजे
देशभर में किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त को लेकर सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये कब आएगी, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हुआ। दरअसल, दसवीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके संबंध में लाभार्थी किसानों को मैसेज के जरिए सूचित किया गया है। इस मैसेज के जरिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त के आने की तारीख बताई है। इसका मतलब ये कि इतने समय से इंतजार कर रहे किसानों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। मैसेज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 के दिन दोपहर 12 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही मैसेज में ये भी कहा गया है कि इस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। आप इस कार्यक्रम के साथ दूरदर्शन या pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
अभी तक केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया था, लेकिन आज लाभार्थी किसानों को मैसेज के जरिए सूचित किया गया की दसवीं किस्त 1 जनवरी 2022 के दिन 12 बजे जारी की जाएगी। इस योजना के तहत लगभग 12 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपए भेजे जाएंगे। हर चार माह पर दो हजार रुपए की रकम जारी की जाती है। इसका मतलब इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस बार 1 जनवरी को जो नई किस्त आएगी वो साल 2021 के आखिरी माह की होगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल नौ किस्तें मिल चुकी हैं। जिसमें DEC-MAR 2018-19 में पहली किस्त के लाभार्थी किसानों की संख्या 3,16,10,700 थी। APR-JUL 2019-20 में दूसरी किस्त में किसानों की संख्या 6,63,27,601 थी। AUG-NOV 2019-20 में तीसरी किस्त में लाभार्थी किसानों की संख्या 8,76,21,282 थी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.