पीएम किसान ई - केवाईसी ना होने की वजह से किसान हो रहे है परेशान , जाने ! कब होगा समाधान
पीएम किसान पोर्टल पर नही हो पा रही सभी किसानों की ई- केवाईसी ( kyc ) , किसान हो रहे है । परेशान । यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि । योजना के लाभार्थी है और योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का लाभ उठा रहे है , तो जानकारी के लिए आपको बता दे की हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana में बड़ा बदलाव किया गया है
इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपना e - KYC करवाना होगा । पीएम किसान ई - केवाईसी की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए लिंक पर विजिट करें । इसे देखें : Pm Kisan ekyc 2021 Online / Offline Process Step by Step PM Kisan eKYC : 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए बड़ी खबर , e - KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी 10 वीं किस्त , ऐसे करें घर बैठे ईकेवाईसी पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त को लेकर कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को भेजे संदेश में कहा कि " माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे । इस कार्यक्रम में pmindiawbcast.nic.in के जरिए जुड़ सकते हैं । अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।
पीएम किसान केवाईसी न होने से किसान परेशान all 33 मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक़ पीएम किसान की दसवीं किस्त का पैसा बिना ई- केवाईसी किये नहीं आएगी । लेकिन लाखों किसानों के लिए इससे भी बड़ी परेशानी की बात ये है , की जब किसान पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर e - KYC करने के लिए लॉग इन करते है तो ई केवाईसी नही हो पा रही है । वेबसाइट पर e KYC करते समय किसानों को Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का का सामना करना पड़ रहा । जिसके चलते किसानों की KYC नही हो पा रही है । पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ विभाग को ई केवाईसी को लेकर किसानों को हो रही समस्या की जानकारी दे दी गई है । उम्मीद करते है की जल्द ही पीएम किसान ई- केवाईसी को लेकर किसानों को हो रही समस्या का समाधान करने के लिए पीएम पोर्टल को दुरस्त का दिया जाएगा
Q. पीएम किसान ई केवाईसी क्या है ?
ANS . जानकारी के लिए सबसे पहले आपको बता दे की e KYC की फुल फॉर्म " Electronic Know Your Customer " होती है । यानी कि ई केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया , जिसमें किसी व्यक्ति ( Customer / Subscriber / beneficiary ) की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल माध्यम से की जाती है । यह पुरानी केवाईसी प्रक्रिया का Digital स्वरूप है । पुराने समय में जहां इसे कागजी दस्तावेजों को जमा करवा के किया जाता था । लेकिन आज के डिजिटल दौर में इसे Electronic Devices की मदद से पूरा किया जाने लगा है । वर्तमान में आधार ई केवाईसी ( Aadhaar e KYC ) सबसे प्रचलित प्रक्रिया है । पीएम किसान ई केवाईसी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के वेरिफिकेशन के लिए किया जा रहा की पंजीकृत किसान किसान की जानकारी सही है या नहीं
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.