10th installment list ) PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist Check Status Online 2021
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist Check Status Online | PM kisan status 2021 list 10th installment | PM Kisan 10th Kist Check Status Online |
जैसा की आपको पता ही है की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अभी तक नौ किस्ते जारी की जा चुकी है । कुछ ही दिनों में पीएम किसान स्कीम की दसवीं किस्त भी आने वाली है । सरकार द्वारा जैसे ही किसानों के बैंक खाते में योजना के तहत 10 वीं किश्त की राशि ट्रांसफर जायेगी उसकी सुचना किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये भेज दी जायेगी । लेकिन बहुत से किसानों के मोबाइल नंबर पर कुछ कारणों के चलते संदेश नही आ पाते और ऐसे में लाभार्थी किसान को पता नही चल पाता की उसके खाते में पीएम किसान योजना की किस्त आई है या नही । तो किसानों की इसी समस्या का समाधान इस पोस्ट में दिया गया है । पीएम किसान योजना 10 वीं किस्त की लिस्ट कैसे चेक करें जानने के लिए
ऐसे चेक करें पीएम किसान 10 वीं किस्त की लिस्ट Know , How to Check Online PM Kisan Status list 2021-22 of 10th installment : अब किसान घर बैठे बड़ी ही आसानी से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 10 वीं Kist का Status Online Check कर सकेंगे । पीएम किसान beneficiary status देखने के लिए आप यहाँ नीचे दिए निर्देशों ( Steps ) का पालन करें PM - Kisan Samman Nidhi
1 : - इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in अपने मोबाइल फोन PC या लैपटॉप के ब्राउज़र में खोलना होगा
2 : - वेबसाइट Open होने के बाद होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर ( Farmer's Corner ) का विकल्प दिखाई देगा , जिसमें आपको बेनेफिशियरी लिस्ट ( Beneficiary list ) पर क्लिक करना होगा .
3 : क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा . जिसमें आपको ड्रॉपडाउन ( Dropdown अपने राज्य , जिला , ब्लॉक और गांव / कस्बा का चयन कर लेना है
4 : - सही से चयन करने के बाद में आपको गेट रिपोर्ट ( Get Report ) के बटन पर क्लिक करना है
5 : - क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट आ जायेगी , जो पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं .
6 : - इस प्रकार पीएम किसान की इस लिस्ट में आप अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं .
7 : - यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपकी दसवीं क़िस्त आ जायेगी और नाम नही है तो आपकी क़िस्त नही
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.