पीएम-किसान योजना: 10वीं किस्त आने से पहले करवा लें ई-केवाईसी वरना E-kyc हेल्प लाइन नंबर पर करे बात
पीएम-किसान योजना: 10वीं किस्त आने से पहले जरूरी खबर, रजिस्टर्ड किसान करवा लें ई-केवाईसी वरना…!
PM-Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में नहीं आ रहा है पैसा, कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है तो इस हेल्पलाइन पर कर सकते हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan) की 10वीं किस्त आने में अब कुछ ही दिन का वक्त बाकी है. लेकिन इससे पहले रजिस्टर्ड किसानों को अपना ई-केवाईसी (नो योर कस्टमर) करवाना होगा. ऐसा न करने की सूरत में आपका पैसा अटक सकता है. केंद्र सरकार के मुताबिक आधार कार्ड (Aadhaar Card) आधारित ओटीपी अथेंटिकेशन के लिए किसान कॉर्नर में ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें. जबकि बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.
अगर कोई दिक्कत हो रही है तो पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन (155261 या 011-24300606) पर संपर्क कर सकते हैं. दरअसल, कई राज्यों में इस योजना को लेकर फर्जीवाड़े हुए हैं. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक हर जगह इस स्कीम में गलत तरीके से पैसा लिया गया है. बताया जाता है कि गलत तरीके से पैसा लेने वाले 30 लाख से अधिक किसान हैं. इसलिए सरकार अब हर स्तर पर वेरिफिकेशन करके ही पैसा जारी करना चाहती है. तमिलनाडु में इस स्कीम में सबसे बड़ा घोटाला हुआ था, जिसमें कई अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हुई.
राज्य सरकार का महत्वपूर्ण काम
पीएम किसान निधि में आवदेन करने के बाद राज्य सरकार तय करती है कि अप्लाई करने वाला किसान है या नहीं. किसानों की यह योजना 100 फीसदी केंद्रीय फंड से चलती है. लेकिन किसानों का असली वेरिफिकेशन राज्य का काम है. क्योंकि राजस्व स्टेट सबजेक्ट है. जिस राज्य में जितनी तेजी से किसानों के कागजात का वेरीफिकेशन होता है उसमें उतने ही अधिक किसानों को फायदा मिलता है. राज्य सरकार को 5 फीसदी भौतिक सत्यापन का भी अधिकार है. इसमें जमीन के रिकॉर्ड एवं उनके टैक्सपेयर (Taxpayer) होने या न होने की पुष्टि की जाती है.
ध्यान रखें वरना होगा नुकसान
अगर आपने अब तक इस योजना का फायदा नहीं लिया है तो अप्लाई कर दीजिए. जल्दी ही आपके भी अकाउंट में 2000 रुपये आ जाएंगे. लेकिन अप्लाई करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखिए कि फॉर्म सही-सही भरा जाए. इसमें बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर और जमीन का ब्यौरा (land record) भरते समय ध्यान दें कि कुछ गलत जानकारी तो नहीं दी जा रही है. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि आमतौर पर किन गलतियों की वजह से अप्लाई करने के बावजूद पैसा नहीं आता.
पीएम किसान का पैसा न आने के प्रमुख कारण
>>राज्य सरकार का पेंडिंग वेरिफिकेशन.
>>अमान्य बैंक अकाउंट की वजह से अस्थायी रोक. यानी अकाउंट सही नहीं होना.
>>गलत बैंक अकाउंट नंबर की वजह से भी पैसा रुकता है.
>>सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) द्वारा किसान का रिकॉर्ड स्वीकार न करना.
>>नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में आधार सीडिंग न होना.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.