PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की जारी लिस्ट में आपका नाम रह तो नहीं गया, जल्दी करें चेक

 



पीएम किसान योजना में किसानों को उनके खाते में पैसे दिए जाते हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अधिक से अधिक लोगों का नाम जोड़ने के लिए कहा है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि कुछ किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं.

किसानों के हित में सरकार हर प्रकार की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को साल में तीन बार पैसा भेजा जाता है. ताकि किसान बेहतर तरीके से खेती कर सकें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसान खुद से फार्म भरते समय अनजाने में गलतियां कर देते हैं. इस वजह से पैसे उनके खातों में नहीं आ पाता है. पीएम किसान योजना की जारी सूची में आपका नाम है या नहीं. आप भी अपने मोबाइल से आसान प्रोसेस से पता कर सकते हैं.ऑनलाइन और ऑफलाइन करें जांच

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसानों के नाम की लिस्ट जारी की जाती है. ऐसे में लिस्ट में आपका नाम है या नहीं साथ ही आपके खाते में पैसे नहीं आए है तो इसकी जांच आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.  इस योजना में सरकार छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को साल में 6000 रुपये देकर उनकी आर्थिक रूप से सहायता करती है. यह किस्त किसानों के खाते में 2000 करके साल में तीन बार भेजा जाता है. किसानों की अगली किस्त दिसंबर तक आने की उम्मीद है.

इन गलतियों से नहीं मिलती किस्त

पीएम किसान योजना में किसानों को उनके खाते में पैसे दिए जाते हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अधिक से अधिक लोगों का नाम जोड़ने के लिए कहा है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि कुछ किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होना साथ ही आवेदन करते वक्त अनजाने में कुछ गलतियां कर देना. इसलिए आवेदन करते समय आप अपने डिटेल्स को दो बार जांच लें.


मोबाइल से करें चेक

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी सभी जानकारी को आप अपने मोबाइल फोन से भी जान सकतें हैं. मोबाइल के प्ले स्टोर से पीएम किसान ऐप को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपनी सभी डिटेल्स को मौजुद पेज पर भर दें. फॉर्म भरते ही आपके स्क्रीन पर किस्त से जुड़ी तमाम जानकारी आपको मिल जाएगी.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ