प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana) के तहत किस्त का पैसा निरंतर पाते रहने के लिए आपको अपनी हर एक जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन
में सही रखनी होगी । ऐसे में अगर आपका प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड(Pm Kisan Bank
Update , Pm Kisan Bank
Account , pm kisan bank
account change ) या किसी भी प्रकार की
जानकारी गलत हो गई है तो आज हम आपको उसे सही करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ।
अगर प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन में आपका बैंक के अकाउंट और आईएफएससी कोड या किसी भी प्रकार की जानकारी गलत हो गई है तो उसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के बदौलत सही करवा सकते हैं । ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से
आप केवल नाम और आधार
कार्ड संख्या ही चेंज कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पीएम किसान
एप्लीकेशन में कोई भी गलती है तो उसका सुधार आप
ऑफलाइन के माध्यम से करवा सकते
Pm Kisan bank account and IFSC code update
वैसे तो कहने को और सुनने को ही बस मिलता है कि कॉमन
सर्विस सेंटर(CSC Pm Kisan update) के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत
अपडेट का काम होता है ,लेकिन अगर अंदर की बात की जाए तो कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से केवल नाम और आधार संख्या का ही सुधार किया जा सकता है और प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana
New Registration) के लिए नया आवेदन । ऐसे में जिन
किसान का बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड या कोई और जानकारी गलत हो गई है तो उनके पास सुधार करने के क्या उपाय हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के
तहत सुधार के लिए एकमात्र उपाय मौजूद है ऑफलाइन का ।
Pm Kisan offline update
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के
तहत अगर आपको किसी भी प्रकार का अपडेट करवाना है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन का
ही सहारा लेना होगा ।
ऑफलाइन अपडेट आप अपने लेखपाल/कृषि कार्यालय/नोडल ऑफिसर से संपर्क कर करवा सकते हैं ।
Pm Kisan Bank Account Update Offline Form.
- ➡ दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर इसे प्रिंट कर
ले ।
- ➡ फॉर्म में अपना नया बैंक अकाउंट नंबर
आईएफएससी कोड या फिर जो भी सुधार करवाना है दर्ज करें ।
- ➡ फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक
अकाउंट पासबुक की प्रति कॉपी को जोड़ें ।
- ➡ फॉर्म सफलतापूर्वक भरे जाने और जरूरी
दस्तावेज संलग्न करने के पश्चात आप इसे संबंधित अधिकारी के पास जमा कर सकते
हैं ।
- ➡ इस फॉर्म को आप अपने लेखपाल या कृषि
कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर सकते
हैं यहां तक कि आप इस फॉर्म को अपने नोडल ऑफिसर के पास भी जमा करवा सकते हैं
।
Pm Kisan online registration
पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/Pm
Kisan के लिए आवेदन ऑफलाइन नोडल एजेंसी की मदद से या फिर
लेखपाल के द्वारा किया जाता था लेकिन फिलहाल में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की
ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया ऑप्शन
जोड़ दिया गया है जिसकी बदौलत किसान अपना पंजीकरण खुद से या फिर वसुधा केंद्र के
माध्यम से भी करवा सकते हैं
- New registration वाले ऑप्शन का जैसे ही आप चयन करेंगे सबसे पहले आपको उस किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा जिनका आप प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं ।
- ◆ अगर किसान का ब्यौरा पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड होता है तो
वहां पर आपको इसकी जानकारी दिख जाती है ब्यौरा नहीं रजिस्टर्ड होने की स्थिति
में आपको नया आवेदन करने को बताया जाएगा ।
- ◆ नया आवेदन करे पर आपको क्लिक करना होगा ।
- ◆ जैसे ही आप नया आवेदन करें पर क्लिक करते
हैं आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको किसान की निजी जानकारी , बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे कि
Bank Ac Number और IFSC Code के
साथ किसान का मोबाइल नंबर और उसके जमीन की जानकारी भरनी होगी ।
- ◆ जैसे ही आप ऑनलाइन सारी जानकारी भर देते
हैं ,आपको इस एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा ।
- ◆ सबमिट करते ही आपका आवेदन पीएम किसान योजना के लिए हो चुका है और
कुछ दिनों बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को भी अपने आधार कार्ड नंबर की बदौलत
जांच पाओगे ।
- ◆ सब सही रहता है तो जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की
अगली किस्त भेजी जाएगी तो आपके खाते में भी ₹2000 की
पहली किस्त भेज दी जाएगी इसकी स्थिति भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
सबसे पहले Pm Kisan के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर
जाना होगा ,जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
◆ pmkisan.gov.in पे जाने के बाद Menu सेक्शन
के अंतर्गत आपको Farmers corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ Farmers corner में आपको Pm Kisan beneficiary status का एक ऑप्शन देखने को मिलता है ।
◆ beneficiary status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , अब आप यहां से या तो आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर और तो और मोबाइल नंबर
के भी बदौलत स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
◆ इन तीनों में से जो भी आपके पास मौजूद हैं वह दर्ज
करें और Getdata वाले बटन पर क्लिक करें ।
स्टेटस चेक
करने पर अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे सही कैसे करें ।
How To Pm Kisan Correction
अगर आपका केवल नाम
गलत होता है यानी कि Pm Kisan application में और Aadhaar
card में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन
सुधार कर सकते हैं । नाम के अलावा अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल से
संपर्क कर या फिर कृषि कार्यालय में संपर्क कर यहां तक कि नोडल ऑफिसर से भी संपर्क
करके सुधार करवा सकते हैं ।
Pm Kisan
Name update
अगर आपके Pm Kisan Application और Aadhaar card में नाम अलग-अलग होता है तो आप इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं चलिए इसकी प्रक्रिया
जान लेते हैं ।
Pm
Kisan Name Update Step
- ◆ सबसे पहले Pm
Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- ◆ Menu के अंतर्गत Farmers
Corner के ऑप्शन का चयन करें ।
- ◆ Farmers Corner के अंतर्गत Edit Aadhaar Details वाले ऑप्शन का चयन करें ।
- ◆ आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा
इसके साथ ही आपको दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट करना होगा । जैसा कि नीचे
दिखाया गया है ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.