PM Kisan: किसान क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड पा सकते
हैं. यहां पर SBI में KCC के
लिए अप्लाई करने का तरीका बताया गया है.
PM Kisan: किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की एक ऐसी
योजना है, जिसके जरिए किसानों को समय पर कर्ज मिल जाता
है. यह योजना 1998 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य किसानों को
समय पर अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराना था. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड
रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने की थी. बता दें, पीएम
किसान क्रेडिट कार्ड को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan
Samman Nidhi Yojana) से जोड़ दिया गया है. किसान KCC से 4
फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं. वहीं पीएम
किसान के लाभार्थी के लिए केसीसी के लिए आवेदन करना आसान हो गया है.
पीआईबी के मुताबिक कोरोना काल में 2
करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए. इनमें से ज्यादातर कार्ड छोटे
किसानों को दिए गए थे. ऐसे किसानों को देश में आने वाली खेती और कनेक्टिविटी
इंफ्रास्ट्रक्चर से फायदा होगा. KCC योजना खेती, मत्स्य
पालन और पशुपालन में लगे किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी.
इसका मकसद उन्हें कम समय के लिए क्रेडिट लिमिट मुहैया कराना था. ताकि वे साज-सज्जा
से अपने अन्य खर्चे पूरा कर सकें.
इतना ही नहीं केसीसी की मदद से किसानों को
बैंकों को ऊंची ब्याज दर नहीं चुकानी पड़ेगी, क्योंकि
इसकी ब्याज दर 2 फीसदी से शुरू होती है और औसतन 4
फीसदी तक रहती है. इस योजना की मदद से किसान
देश के किसान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से
भी केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई ने ऑनलाइन सर्विस भी शुरू कर
दी है. एसबीआई ने हाल ही में ट्वीट किया था कि "योनो कृषि मंच पर केसीसी
समीक्षा की सुविधा देकर किसानों को सशक्त बनाना! भारतीय स्टेट बैंक के किसान ग्राहक
अब शाखा में आए बिना KCC समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं,
इसके लिए उन्हें SBI YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें
https://www.sbiyono.sbi/index.html . पर
लॉग इन करें
योनो विजिट एग्रीकल्चर
फिर अकाउंट में जाएं
अब केसीसी रिव्यू सेक्शन में जाएं
अप्लाई पर क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.