Pm Kisan Yoana New List 2021-22,पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुए ये 5 बदलाव, छठा हुआ तो दोगुना होगा लाभ

 



 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई। इसका उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है। इसके तहत अब तक किसानों के खातों में 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और 10वीं किस्त दिसंबर से आने वाली है। तब से लेकर अब तक इस योजना में बहुत सारे बदलाव हुए हैं और आगे होने की संभावना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड देश के 12.14 करोड़ से अधिक किसानों को मोदी सरकार बहुत जल्द बड़ी सौगात दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजाना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलेंगे।

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।

योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके

मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर ले

सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है।

पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।

Pm Kisan Yoana New List2021-22

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ