किसानो के लिए खुसखबरी :-किसान अगली किस्त के साथ पा सकते हैं पिछली रूकी हुई किस्त ,किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021-22: pmkisan.gov.in List, PM Kisan Status

 

 

    • किसानो के लिए खुसखबरी :-किसान अगली किस्त के साथ पा सकते हैं पिछली रूकी हुई किस्त


अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपको पिछली किस्त नहीं मिल पाई है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से अपनी रुकी हुई किस्त की राशि पा सकते हैं.

 अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के लाभार्थी हैं और आपको पिछली किस्त नहीं मिल पाई है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से अपनी रुकी हुई किस्त की राशि पा सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan samman nidhi scheme) के अनुसार अगर किसी किसान का लाभार्थी सूची में नाम शामिल हो गया है और किसी कारणवश किस्त (PM Kisan) अटक गई है तो अगली किस्त के साथ पिछली किस्त का भी पैसा साथ में मिल जाएगा

 बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Government) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) की राशि को डबल करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये तीन किश्तों (PM Kisan installment) में मिल सकते हैं. इस योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं.

 कई किसानों को 9वीं किस्त नहीं मिल पाया

 बता दें कि कई ऐसे किसान हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का 9वीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है. या फिर उनकी किस्त कहीं अटक गई. अगर किसी किसान का लाभार्थी सूची में नाम शामिल है और किसी कारणवश किस्त अटक गई है तो अगली किस्त के साथ पिछली किस्त का पैसा मिलेगा. हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि किसान ने अपने आवेदन में दर्ज गलतियों को सही कर लिया हो. किसानों के खाते में किस्त की राशि नहीं पहुंचने का सबसे बड़ा कारण होता है कि आधार, अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट नंबर में गलती का होना.ऐसे में आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल में जाकर इसे सही कर सकते हैं. बता दें कि इसके लिए आपको pmkisan.gov.in/Grievance.aspx पर विजिट करना होगा.

किस्त के लिए 30 सितंबर तक करा लें रजिस्ट्रेशन

अगली किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर महीने में 2000 रुपये खाते में आ जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. यानी कि अगर आप 4000 रुपये पाना चाहते हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का बेहतरीन मौका है.

 

 

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 

आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

अब Farmers Corner पर जाइए.

यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.

इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.

इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.

साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.

इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.


रजिस्ट्रेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

 

·         पीएम किसान की किस्त पाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है। आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। 

·         पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान को आधार देना अनिवार्य है। आधार कार्ड नहीं देने पर आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।

·         आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर  अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। 

·         आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और अगर आधार कार्ड को जोड़ना है तो इसके लिए Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं।

 

इन लोगों को नहीं मिलता पीएम किसान का लाभ

 

·         केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसान

·          

·         पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान

·         डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, वर्तमान या पूर्व मंत्री, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य

  Kisan Karj Rahat List  में जो सभी  प्रदेश के किसानो अपना नाम देखना चाहते है

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021-22: pmkisan.gov.in List, PM Kisan Status


 

S.NO

State

Link

1

Andhra Pradesh

यहाँ क्लिक करे

2

Arunachal Pradesh

यहाँ क्लिक करे

3

Assam

यहाँ क्लिक करे

4

Bihar

यहाँ क्लिक करे

5

Chhattisgarh

यहाँ क्लिक करे

6

Goa

यहाँ क्लिक करे

7

Gujarat

यहाँ क्लिक करे

8

Haryana

यहाँ क्लिक करे

9

Himachal Pradesh

यहाँ क्लिक करे

10

Jharkhand

यहाँ क्लिक करे

11

Karnataka

यहाँ क्लिक करे

12

Kerala

यहाँ क्लिक करे

13

Madhya Pradesh

यहाँ क्लिक करे

14

Maharashtra

यहाँ क्लिक करे

15

Manipur

यहाँ क्लिक करे

16

Meghalaya

यहाँ क्लिक करे

17

Mizoram

यहाँ क्लिक करे

18

Nagaland

यहाँ क्लिक करे

19

Odisha

यहाँ क्लिक करे

20

Punjab

यहाँ क्लिक करे

21

Rajasthan

यहाँ क्लिक करे

22

Sikkim

यहाँ क्लिक करे

23

Tamil Nadu

यहाँ क्लिक करे

24

Telangana

यहाँ क्लिक करे

25

Tripura

यहाँ क्लिक करे

26

Uttar Pradesh

यहाँ क्लिक करे

27

Uttarakhand

यहाँ क्लिक करे

28

West Bengal

यहाँ क्लिक करे

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ