किसान के लाभार्थियो के स्टेटस में Waiting for approval by state फिर FTO का क्या है मतलब, जानें यहां

 

किसान के लाभार्थियो के स्टेटस में Waiting for approval by state फिर FTO का क्या है मतलब, जानें यहां



PM Kisan 9th Installment Update: पीएम किसान सम्मान निधि की अगर आप 9वीं या अपनी अगली किस्त का इंतजार कर रह हैं तो आपका यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार 15 अगस्त के पहले आपके खाते में अगस्त-नवंबर वाली 2000 रुपये की किस्त डाल देगी। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस बार की किस्त मिलेगी या नहीं तो सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

पहले पीएम किसान (PM Kisan) पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा। ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा। इस नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनकर Get Data पर क्लिक करें।  यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक खाते में क्रेडिट हुई। आपकी किस्त क्यों रुकी है और अगली किस्त का स्टेटस क्या है? इसका भी पता आपको लग जाएगा। स्टेटस में अगली किस्त के बारे में Waiting for approval by state फिर FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखा मिलेगा। आइए समझें कि इनका मतलब क्या है?

 

यदि  लिखा है Waiting for approval by state  तो ये है इसका मतलब

कुछ तो ऐसे भी किसान है Waiting for approval by state 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th, 8th instalment लिखा मिलेगा। यहां Rft की फुलफार्म है ऐसा लिखा है तो किसानो को एक साथ सभी किस्ते का पैसा मिलेगा

पोर्टल पर अगर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में थोड़ा विलंब है। आपकी राज्य सरकार ने अभी आपके खाते में 2000 की रकम भेजने की मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही राज्य सरकार आपके द्वरा उपलब्ध कराए गए दास्तावेजों को वेरीफाई कर लेगी वैसे ही केंद्र को Rft Sign करके भेज देगी।

  

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) करते हैं तब कई बार आपको  Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th, 8th instalment लिखा मिलेगा। यहां Rft की फुलफार्म है Request For Transfer, जिसका मतलब हैं कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।' राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

 

अगर स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रता है। इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। FTO  की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है। इसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है और सही पाए गए हैं आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Waiting for approval by state

Waiting for approval by state

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ