SBI ने किसानो के लिए दिया जबरदस्त अपडेटअब YONO पर ऑनलाइन देख सकेंगे अपना Kisan Credit Card Account, अप्लाई कर सकते हैं.

 



 

Bank of India ने ट्वीट में कहा है कि अब किसान अपने घर से ही KCC रिव्यू कर सकेंगे और SBI के किसान ग्राहक अब बैंक ब्रांच में आए बिना किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू यानी केसीसी रिव्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसान ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि बैंक ने घोषणा हाल ही में घोषणा की है कि अब जिन किसान ग्राहकों के पास SBI किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाता है उनको KCC रिव्यू के लिए बैंक की ब्रांच विजिट नहीं करनी पड़ेगी और वो घर बैठे SBI YONO App के जरिए KCC रिव्यू के लिए अप्लाई कर सकेंगे.  SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह अपडेट दिया है,

 एसबीआई (State Bank of India) ने ट्वीट में कहा है कि अब किसान अपने घर से ही KCC रिव्यू कर सकेंगे और SBI के किसान ग्राहक अब बैंक ब्रांच में आए बिना किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू यानी केसीसी रिव्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक ने आगे यह भी कहा है कि आप भारतीय स्टेट बैंक के साथ अपने किसान क्रेडिट कार्ड खाते (Kisan Credit Card Account) का रिव्यू अब ब्रांच में जाए बिना बैंक के योनो (YONO) ऐप पर ऑनलाइन कहीं से भी कर सकेंगे.

SBI के किसान ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब YONO पर ऑनलाइन देख सकेंगे अपना Kisan Credit Card Account

 State Bank of India ने ट्वीट में कहा है कि अब किसान अपने घर से ही KCC रिव्यू कर सकेंगे और SBI के किसान ग्राहक अब बैंक ब्रांच में आए बिना किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू यानी केसीसी रिव्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SBI YONO Kisan Credit Card : YONO ऐप पर किसान ग्राहक देख सकते हैं KCC अकाउंट.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ