जल्दी से करे अपना आधार कार्ड अपडेट ना किसी डाक्यूमेंट और ना
ही आधार केंद्र जाने की जरूरत, इस सुविधा से अब घर बैठे हो जाएगा आधार
पर मोबाइल नंबर अपडेट
हालांकि
कई बार लोग आधार केंद्र तक जाने में असमर्थ होते हैं और ऐसे में उनको दिक्कत होती
है। यूजर्स की इसी समस्या को दूर करने के लिए आधार पोर्टल UIDAI अब
घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। UIDAI और
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPB) पोस्टमैन सेवा के जरिए ऐसी व्यवस्था
बनाई है जिससे लोग घर बैठे पोस्टमैन के जरिए अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट करा
सकें। पोस्टमैन सेवा पूरे देश में स्थापित 650
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक नेटवर्क में काम कर रहे 1.46
लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है।
पोस्टमैन सेवा के जरिए अब मोबाइल नंबर को और
अधिक आसानी से अपडेट किया जा सकता है, जिससे की लगों की सहूलियत में भी इजाफा
होगा। मौजूदा वक्त में IPB ही एक मात्र मोबाइल अपडेट सेवा प्रदान
करने वाली संस्था है। अभी तक UIDAI ने पूरे देश में लगभग 128.99
करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं। इस सुविधा से करोड़ों ऐसे आधार कार्ड यूजर्स को
फायदा मिलेगा, जिनका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद हो गया
है। आधार कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सेवा का लाभ उठाने के लिए उस पर मौजूदा
मोबाइल नंबर का अपडेट होना जरूरी है, क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर ही आधार से जुड़ी
ओटीपी प्राप्त होती है और हम कई सुविधाओं का लाभ हासिल कर पाते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.