पीएम किसान की ९ किस्त का इंतजार करने वाले चेक
कर लें Status, कहीं इसमें यह लिखा है तो नहीं मिलेगी 9वीं
क़िस्त कब तक मिलेगी
PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment Latest Updates: पीएम
किसान की 9वीं किस्त या अगस्त-नवंबर की किस्त का इंतजार
कर रहे हैं तो पहले अपना स्टेटस चेक कर लें। कहीं ऐसा न हो कि किसी स्टेज पर आपका
डेटा करेक्शन के लिए रुका हो और आपको पता ही न हो। आपको बता दें देश में करीब 42
लाख से ज्यादा अपात्र किसान फर्जी तरीके से पीएम किसान का पैसा उठा चुके हैं। इसको
देखते हुए संभव है अगली किस्त जारी करने से पहले लाभार्थियों द्वारा पेश किए गए
दस्तावेजों की एक बार फिर गहनता से जांच हो। ऐसे में अगर आप अपना स्टेटस चेक कर
चुके हैं तो एक बार और चेक करिए। आज हम स्टेटस से संबंधित सभी चीजों के बारे में
बताने जा रहे हैं।
स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम
किसान पोर्टल पर जाना होगा। यहां राइट साइड में Farmers Corner टैब
पर जाएं और Beneficiary Status पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज मिलेगा। यहां
अपने आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के
जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, जो कुछ इस तरह से दिखेगा..
सबसे ऊपर किसान का नाम लिखा मिलेगा। इसके बाद
दो कॉलम और आठ Row में किसान के बार में जानकारियां मिलेंगी। जैसे
खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आखिरी चार अंक। राज्य का नाम। जिले का नाम,
गांव का नाम। आईएफएससी कोड के साथ बैंक खाते का नंबर वह भी केवल
आखिरी 4 अंक। अगर कस्बे में रहते हैं तो कस्बे का नाम,
वार्ड का नंबर।
इसके बाद आती हैं वो जानकारियां, जिन्हें
हम अक्सर नहीं जानना चाहते। जैसे..
Registration Status: इससे ये पता चलता है कि आपका
रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है और यह पेंडिंग है, हो
गया है या रिजेक्ट हो गया है
Registration Date: अगर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है
तो उसकी डेट यहां शो करेगी
Active/InActive: अगर पीएम किसान खाता एक्टिव है तो
एक्टिव नहीं तो इनएक्टिव शो करेगा
PFMS / Bank Status: यहां पता चल जाएगा आपके डेटा में कोई
करेक्शन तो नहीं,यह कहां से होगा जैसे अगर ये लिखा है कि Correction
is pending at state तो
इसका मतलब है कि आपके डेटा में राज्य स्तर से करेक्शन होना है। अगर Farmer
Record has been accepted by PFMS / Bank लिखा है तो इसका मतलब आपका विवरण सही
है और किस्त मिलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Aadhar Status: इसमें अगर ये लिखा है कि Aadhar
Number is Verified तो
आपका आधार वेरिफाई हो चुका है।
Payment Mode: इसमें अगर AADHAR या ACCOUNT
लिखा है तब भी पैसा आपके खाते में ही आएगा। अगर पेमेंट मोड में आधार
है तो इसमें थोड़ी सहूलियत यह है कि आपके जिस खाते से आधार लिंक है पैसा उसमें चला
जाएगा।
इसके बाद इंस्टालमेंटवाइज आपका स्टेटस दिखेगा।
यहां पेमेंट स्टेटस में आपके पहली, दूसरी ...किस्त की डिटेल रहेगी। अगर
पैसा खाते में पहुंच गया है तो ..installment payment done लिखा
होगा। या फिर Waiting for approval by state या Rft
Signed By State.या FTO Generatedलिखकर
आएगा।
इसके नीचे उस बैंक का नाम होगा, जिसमें
किस्त की राशि जाएगी। इसके बाद जिस खाते में पैसा जाएगा उसका अंतिम 4 अंक,
इसके बाद खाते में किस्त गिरने की डेट फिर UTR No लिखा
मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.