पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट में नया अपडेट आने वाला
है
लेकिन इस बार राज्य
सरकार किसी गड़बड़ी से बचने के लिए पूरी तरह जांच परख कर ही पैसे ट्रांसफर करेंगी, इसीलिए इसमें थोड़ी देर हो रही है. अभी तक अधिकतर राज्यों ने Rft साइन नहीं किया है। इस
वजह से किस्त लटकी है. सरकार सभी लाभार्थियों की एक लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट
में जिन किसानों का नाम होता है उन्हें ही ये किस्त आती है. इसलिए आपको पहले ये
चेक कर लेना चाहिए कि आपका नाम इस सूची में है भी या नहीं. इसका तरीका बेहद आसान
है.
आपको बता दें कि सरकार पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है. आपके खाते
में ये रकम इस बीच कभी भी आ सकती है. अगर आप भी एक किसान हैं और इस स्कीम के लिए
रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 2000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी. पीएम किसान
सम्मान निधि (PM kisan) योजना से जुड़े 11 करोड़ 74 लाख
लाभार्थियों के खातों में आठवीं किस्त का भुगतान जल्द शुरू होने वाला है.
सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का मैप दिखेगा
इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इस पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक नया पेज खुल पर सामने आ जाएगा
यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं सबसे पहले स्टेट
स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें इसके
बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उनके नाम पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी Village
Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है
कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received
पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर
क्लिक करें, अगर आपने योजना के तहत अपना नाम
रजिस्टर करा चुके हैं तो घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की ताजा लिस्ट में अपना
नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत आसान हैं.
https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करें Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा
दिखेगा यहां Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं सबसे पहले स्टेट
स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव शो बटन पर क्लिक करें इसके बाद आप
जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर
क्लिक करें,
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते
में सालाना 6000 रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में देती है. बता दें कि योजना
शुरू होने से लेकर अब तक 8 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है और अब जल्द
ही 9वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जाएंगे. अगर आप जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) , लद्दाख (Ladakh), मेघालय (Meghalaya) और असम (Assam) के किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 8वीं किश्त का लाभ लेना चाहते
हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. क्योंकि सरकार इन राज्यों के किसानों का आधार
वेरिफिकेशन (Aadhaar verification) करने जा रही है.
वेरिफिकेशन के दौरान जिन किसानों (farmers) के आधार में गड़बड़ी पाई
जाएगी. उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किश्त नहीं दी जाएगी. साथ ही ऐसे
किसानों को आगे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
पीएम किसान योजना की वेबसाइट में क्या-क्या नया अपडेट आने वाला है
क्योंकि अभी वेबसाइट जो है वह काम नहीं कर रही है उसमें कुछ वर्क चल रहा है शाम को 5:00 बजे से स्टार्ट होगा तो किसान भाइयों आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है अभी नया नया अपडेट आने वाला है क्या-क्या अपडेट आएगा उसके बारे में भी हम आपको यहां पर बता देंगे पूरा प्रोसेस बताएंगे
आधार कार्ड अपडेट
बैंक अकाउंट नंबर अपडेट
जेंडर अपडेट
न्यू रजिस्ट्रेशन
ऐसे अपडेट आ सकते हैं क्योंकि अभी वेबसाइट वर्क नहीं कर रही है उसमें थोड़ा सा काम चल रहा है जैसे ही काम खत्म हो जाता है तब आपको पता चल जाएगा कि उसमें क्या नया अपडेट आ गया है क्योंकि हो सकता है कि यह सारे अपडेट उसमें आ सकते हैं तो जैसे भी आपने यह 5:00 बजे के बाद
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.