Aadhar Number Is Not Verified PM Kisan Yojana Problem Solved
क्या आपका भी PM किसान सम्मान निधि
योजना का पैसा रुका हुआ है और अभी तक आपके खाते में नहीं आया है. स्टेटस चेक करने
पर Aadhar Number is Not Verified लिखा हुआ दिखा रहा है.
तो आपको PM किसान योजना में
अपने आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा. वेरीफाई करते ही आपकी जितनी भी किश्त रुकी
है इस योजना में वो सभी आपके खाते में आ जाएगी.
इस आर्टिकल में मैं
आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से PM किसान योजना में
अपना आधार नंबर वेरीफाई कर सकते है.
PM Kisan Aadhaar Verification Pending
प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय फॉर्म में गलती से साइबर
वाला या आप गलत नाम डाल देते है. जससे आधार वेरिफिकेशन पेंडिंग या आधार नंबर नॉट
वेरीफाईड का प्रॉब्लम आता है.
काई बार लोग
पहले फॉर्म भर देते है और उसके बाद अपने आधार कार्ड में किसी कारणवस नाम में सुधर
या बदलाव करवा लेते है. उससे भी यह आधार वेरिफिकेशन पेंडिंग का प्रॉब्लम आता है
PM Kisan Yojana Aadhar Card Number Verify कैसे करे?
PM किसान पोर्टल पर आधार नंबर या आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करा होगा.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर
क्लिक करके PM
Kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको बाएँ तरफ बने Farmers Corner सेक्शन में Edit Aadhaar Failure Records पर क्लिक करना है
स्टेप #4. सर्च करते ही
आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको बाएं तरफ बने Edit बटन पर क्लिक करना है
नोट: यहाँ पर मैंने इस किसान बच्ची देवी का नाम और मोबाइल नंबर सुधार
किया है. आप चाहे तो अन्य डिटेल्स भी सुधर कर सकते है.
स्टेप #6. अपडेट करे ही आपके
सामने एक मैसेज लिख कर आ जाएगा. जिसमे लिखा होगा आपका आधार रिकॉर्ड सफलतापूर्वक
अपडेट कर दिया गया है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने
मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे Aadhar
Number is Not Verified in PM Kisan Yojana प्रॉब्लम को साल्व्ड कर सकते है और अपने खाते में किसान सम्मान
निधि योजना की किस्ते मंगवा सकते है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.