किसान निधि योजना आधार कार्ड से किस्त चेक 2021-22, आधार करें वेरिफाई

 




पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अटक गईं किस्तें? यूं आधार करें वेरिफाई और पाएं 6,000 रुपये सालाना ऐसे तमाम किसान हैं, जिनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में उनकी किस्तें अटकी हुई हैं, हालांकि यह काम बेहद आसान है और आप घर बैठे ही आसानी से इसे निपटा सकते हैं

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आपको आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम दर्ज करनो होगा। अपना मोबाइल नंबर पर डालना होगा। इसके बाद Update पर क्लिक करेंगे तो आधार कार्ड की डिटेल वेरिफाई हो जाएगी। अकाउंट डिटेल भी करें दुरुस्त: इसके अलावा ऐसे भी तमाम किसान हैं, जिनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स में खामियां पाई गई हैं। ऐसे में आपको अकाउंट नंबर, किसान का नाम, IFSC कोड और अन्य जानकारियां करेक्ट करनी होंगी हों । बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के संकट से राहत देने के लिए किसानों को अप्रैल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त जारी की थी। अब अगस्त महीने से छठी किस्त जारी की जाएगी। इस स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये की रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाएगी। इस स्कीम से अब तक 9.5 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 14 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है

 

PM Kisan Aadhar Verify kaise kare :-ऑनलाइन आधार सीडिंग

1.    अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें

2.    अब इनफार्मेशन & सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।

3.    उसमे आपको update aadhar number का विकल्प दिखाई देगा।

4.    अपडेट आधार नम्बर पर क्लिक करें

5.    अब आपको अपना आधार नंबर डालना है

    आधार करें वेरिफाई


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ