पीएम
किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट फॉर्म ऑनलाइन सही करे , PM
Kisan Rejected List कैसे देखे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट |
PM Kisan Rejected List | Samman Nidhi Yojana Rejected List Online Check | PFMS
Rejected List | किसान सम्मान निधि योजना पैसा रिफंड
सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना
रिजेक्ट लिस्ट 2021 जारी कर दी गयी है। योजना से किसानो को हर साल
6000 रुपये की धनराशि मदद के रूप में दी जाती है।
सरकार ने इन राशि को प्रदान कराने के लिए राशि को किश्तों में विभाजित किया हुआ
था। 2000 रुपये की बराबर 3
इंस्टॉलमेंट्स में यह धनराशि दी जाती है। जिससे देश में रह रहे गरीब किसान लोगो की
मदद हो पाती है।
देश में रहने वाले किसानों के हित के लिए पीएम
किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात की गयी है । योजना के दौरान किसानो की आय को
दोगुना करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है , जिससे
उनकी INCOME में वृद्धि होती। 5
साल तक गरीब किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन जिन किसानों ने इसका आवेदन
किया था उनके आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया गया। उनके द्वारा भरे गए
फॉर्म अस्वीकार कर दिए गए। 8 करोड़ किसानो ने FORM को
भरा था। इस योजना में उन किसानो को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्यूंकि कई किसान ऐसे थे
जो इस योजना के लिए मान्य नहीं थे। जिसके कारण उनका फॉर्म सरकार द्वारा अस्वीकार
कर दिया गया। आपको लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर
जाना होगा। इसके अलावा इससे सम्बंधित जानकारी जैसे किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट
क्यों रद्द की गयी, योजना से मिलने वाले लाभ, इसके
उद्देश्य, दोबारा आवेदन हेतु योगयता क्या होगी आदि जाने
ने के लिए आपको दिए गए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट
देश के कई राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि
योजना रिजेक्ट लिस्ट को जारी कर दिया गया है। लिस्ट देखने के लिए आपको कही भी नहीं
जाना होगा आप इसे ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल व कंप्यूटर स्क्रीन पर लिस्ट
की सूची में अपने नाम को देख सकेंगे।
अगर आपका नाम PM Kisan Rejected List में
नहीं है और फिर भी आपके भरें आवेदन फॉर्म में आपको कोई त्रुटि महसूस हुई है तो आप
इसका आवेदन दोबारा से कर सकते है। और अपनी गलती को सही कर सकते है। जिसके बाद आप
इस योजना हेतु मान्य किये जायेंगे।
PM Kisan Rejected List 2021-22
सरकार द्वारा नयी पीएम किसान सम्मान निधि योजना
रिजेक्ट लिस्ट 2021 जारी कर दी गयी है जिसे देश के किसान लिस्ट को
ऑनलाइन माध्यम द्वारा आसानी से देख सकते है इस लिस्ट में किन लोग का नाम शामिल
किया गया है और किन लोगो का नाम लिस्ट से रद्द कर दिया गया है हम इसकी जानकारी
आपको देंगे।
किसान जिनका नाम सूची में शामिल है
सूची में केवल उन्ही किसानो का नाम शामिल किया
जायेगा जो सरकार द्वारा इस योजना के पात्र समझे जायेंगे जो गरीब और छोटे सीमान्त
किसान होते है इसके अलावा जिनकी income कुछ भी नहीं होती वही इसके लाभार्थी
होंगे।
वह किसान जिनका नाम सूची में शामिल नहीं होगा
जिन किसानों को 10
हजार तक की पेंशन मिलती होगी वह इसमें सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। यदि को आवेदक 1
फरवरी 2019 के बाद कोई भी जमीन खरीदता है वह इसका पात्र
नहीं माना जायेगा। अगर किसी किसान की 5 एकड़ की भूमि है वह इसका आवेदन नहीं कर
सकते।
आवेदन फॉर्म रद्द (रिजेक्ट) करने के क्या कारण
हो सकते है?
आपके द्वारा कोई भी जानकारी आवेदन करते समय गलत
भर दी होगी तो आपका फॉर्म रद्द कर दिया गया जायेगा । हम आपको एप्लीकेशन फॉर्म
रिजेक्ट करने के मुख्य कारण बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप दोबारा आवेदन हेतु
फॉर्म को भर कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कारण इस प्रकार से है:
यदि आपने कोई बैंक खाता जो की बंद हो गया हो
उसकी details एप्लीकेशन फॉर्म में भर दी होगी।
आपने गलत IFSC कोड
दर्ज किया होगा।
अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं
होगा तो भी आपका नाम रद्द कर दिया जायेगा।
अगर आपकी आधार कार्ड की डिटेल्स आवेदन फॉर्म
में गलत भरी हो।
गलत बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने से
एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई भी पर्सनल
जानकारी गलत दी हो।
लाभार्थी द्वारा नयी जमीन लेना।
18 साल से कम आयु वाले किसान द्वारा आवेदन फॉर्म
भरना।
किसान का बैंक अकाउंट वैलिड नहीं हो।
पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट देखने की
प्रक्रिया (स्टेट वाइज )
सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
अब आपको दिए गए विकल्प डैशबोर्ड में जाना है,
इसके बाद डैशबोर्ड पर क्लिक करें। STATE-WISE-REJECTED-LIST-PM-KISAN-YOJNA-KESE-KAREIN
डैशबोर्ड पर आपको विलेज डैशबोर्ड दिखाई देगा
इसमें आपको 4 विकल्प: DATA RECEIVED, DATA PENDING
FOR CORRECTION, PERIOD WISE DASHBOARD, INSTALLEMENT WISE DASHBOARD दिखाई
देंगे आप इनके द्वारा भी अपना डाटा चेक कर सकते है।
आपको इसमें अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट,
सब डिस्ट्रिक्ट, विलेज, आदि
जानकारी को भरना है। PM-KISAN-STATE-WISE-REJECTED-LIST-DEKHNE-KI-PRAKRIYA
सभी जानकारी को भरने के बाद आप SHOW के
ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप सामने नए पेज पर विलेज स्टेटस,
पेमेंट स्टेटस, आधार स्टेटस, ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन स्टेटस के बारे में जानकारी देख पाएंगे। REJECTED-LIST-2021-DEKHE-PM-KISAN-YOJNA
इसके बाद आपको यहां आधार स्टेटस में जाकर रिजेक्टेड
के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसमे आपकी पूरी सूची खुल कर आ जाएगी जिसमे आप यह देख
सकेंगे की कितने लोगो के नाम ACCEPTED हुए है और कितने फॉर्म सरकार द्वारा REJECTED
कर दिए गए है।PRADHANMANTRI-KISAN-YOJNA-CHECK-REJECT-LIST-2021
आपकी रिजेक्टेड लिस्ट देखेंने की प्रक्रिया यही
पूरी हो जाती है। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके REJECTED लिस्ट
को अपने मोबाइल व कंप्यूटर में देख सकते है
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.