PM Kisan Registration प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: ऑनलाइन आवेदन

 



  

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन । पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम आवेदन प्रक्रिया | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form | किसान सम्मान निधि स्कीम प्रधानमंत्री पंजीकरण

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गयी थी |  किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर (रुपए 2000) किस्तों में प्रदान की जा रही है प्यारे दोस्तों आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के ज़रिये किस तरह लाभ उठा सकते है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं|

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 6000 रूपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रूपये की तीन किश्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 के अंतर्गत 12 करोड़ छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा | इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75 ,000 करोड़ रूपये है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के ज़रिये  2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो को 31 मार्च 2019 को सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पहली किश्त मिल भी चुकी है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आठवीं किस्त

  

जैसे आप सभी लोग जानते है कि इस योजना का आरम्भ देश के किसान भाइयो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के बहुत से किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। हमारे देश की केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 7 किस्ते देश के किसानो को प्रदान कर चुकी है आगे भी देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के नागरिको को सम्बोधित करते हुए इस योजना के अंतर्गत 8 वी क़िस्त जारी कर दी है। इस योजना के अंतर्गत देश के 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। यह 19000 करोड़ रूपये की धनराशि देश के प्रत्येक किसान के बैंक अकाउंट में 2000 ,2000 रूपये के रूप में हस्तांतरित की जा रही है |

  

साथ ही देश के प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम 8 वी क़िस्त जारी करने के साथ साथ यह भी बताया है कि अब तक लगभग देश के 11 करोड़ किसानों को करीबन 1 लाख 35 हजार करोड़ रूपये की धनराशि बैंक खाते के माध्यम प्रदान की जा चुकी है इनमे से किसानो को कोरोना काल में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुचाये गए है। जिससे कोरोना काल में किसानो को सहायता मिल सके।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ