किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अब मिलेगा सभी किसानो को जल्दी से करे आवेदन एक से दो लाख तक की लिमिट

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)  अब मिलेगा सभी किसानो को जल्दी से करे  आवेदन एक से दो लाख तक की लिमिट




किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आप दो प्रकार से बना सकते है

1 –ऑनलाइन

२-ऑफ़लाइन

 

PM Kisan में लिया है Loan तो अभी भरने में है फायदा, इस तारीख के बाद होगा यह बड़ा नुकसान

Pm kisan क्या आप Pm kisan samman nidhi Yojana के सदस् हैं तो आप एक और सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं। दरअसल आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाया जा रहा है।

क्या आप Pm kisan samman nidhi Yojana के सदस् हैं तो आप एक और सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं। दरअसल, आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाया जा रहा है। इस कार्ड पर आसान और सस्ता Loan मिलता है। सरकार ने बीते साल इस योजना में हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था। खास बात यह है कि Loan तभी तक सस्ता रहेगा जब KCC Loan की शर्तों का पालन किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो तगड़ा नुकसान होगा।

 

अब  खेती पर मिलगा लोन

 

हालांकि जिसने पहले Loan लिया है उसके पास ज्यादा वक् नहीं है। अगर किसी ने KCC पर खेती के लिए पहले लोन ले रखा है तो इसे जून में ही चुकाना होगा। बकाया पैसा जमा करने से तीन प्रतिशत ज्यादा ब्याज का पेमेंट नहीं करना होगा। तय तारीख से पहले KCC का पैसा ब्याज समेत बैंक को वापस करना होता है नहीं तो बैंक चार फीसद के स्थान पर 7 फीसद ब्याज लगाता है। इस बार यह तारीख 30 जून है।

2021 में Corona Lockdown के कारण इकोनॉमिक ग्रोथ रुक सी गई थी। तब केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर Loan की रकम को जमा करने की तारीख दो बार बढ़ाई थी। इसे तय तारीख 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दिया था। फिर 31 अगस्त 2020 कर दिया गया। इस साल 2021 में भी सरकार ने 3 महीने की मोहलत दी है। 30 जून तक Loan की रकम सबको जमा करनी होगी।KCC पर 3 लाख तक Loan

 

किसानों को KCC से 3 लाख रुपये तक का Loan दिया जाता है। Loan पर ब्याज 9 प्रतिशत है, लेकिन KCC पर सरकार 2% सब्सिडी देती है। इससे KCC पर किसान को 7 फीसदी ब्याज पर लोन मिलता है। किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है यानि कुल ब्याज 4 फीसदी रहता है।

pmkisan.gov.in पर Farmer Corner में जाएं।

 

download KKC Form करें (इससे KCC बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड होगा।)

 

यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं। सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी 5 साल रखी है।

 

 अब सभी बैंक देंगे KCC

जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे को-किसी भी बैंक का  KCC बनबाने के लिए नीचे दिये गये  लिंक पर क्लिक करे

ऑपरेटिव बैंक,

 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI),

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),

 बैंक ऑफ इंडिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI)

आईसीआईसीआई बैंक                                                                                                                             में अप्लाई कर सकते हैं।

 

 KCC बनबाने के लिए यहाँ  क्लिक 

 

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ