नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करे 2021-22
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले | नाम
से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे |
आधार कार्ड देखे नाम से सर्च करके ऑनलाइन
क्या आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है और आपको
आधार कार्ड नंबर याद नहीं है?
यदि ऐसा है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपने नाम के
द्वारा ई-आधार दोबारा निकाल सकते हैं. UID Number की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि नाम और
आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर से आधार नंबर निकल जायेगा.
आधार नंबर निकल जाने के बाद UIDAI के
साइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नाम से ई-आधार पीडीऍफ़ निकालने की पूरी
प्रक्रिया निचे दी गई है,
इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
आधार कार्ड नाम से निकालने के लिए क्या-क्या
चाहिए:
पूरा नाम (Full Name).
आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल
आईडी.
स्मार्टफोन या लैपटॉप.
इंटरनेट कनेक्शन.
आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है नाम से
आधार निकलना है तो. इसलिए पहले यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल
नंबर है. अगर, कोई
भी मोबाइल नंबर नहीं चड़ा है तो पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे. आप
चाहे तो आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस से भी काम निकाल सकते हैं.
Name Se
Aadhar Card Kaise Nikale या Download करे
पहले, इस लिंक पर जायँ : https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
अपना पूरा नाम टाइप करे.
आधार कार्ड मोबाइल नंबर भरे.
आप चाहे तो ईमेल एड्रेस भी भर सकते हैं. कोई एक
अनिवार्य है.
कैप्चा वेरिफिकेशन कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी
पर क्लीक करे.
एक नया वेब पेज खुलेगा कंप्यूटर स्क्रीन पर.
निचे स्क्रॉल करे और सही OTP भरे.
ओटीपी भरने के बाद Login करे.
अब, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा सेंड कर दिया जायेगा.
SMS को
खोले और अपना 12 अंक का Aadhar
Number नोट कर ले.
अब, वेब पेज के थोड़ा निचे आय और “Download e-Aadhar” पर
क्लीक करे.
download-aadhar-card-by-name
अपना आधार नंबर भरे जो आपको SMS में
मिला.
कैप्चा कोड भरे और Send OTP ऑप्शन
पर क्लीक करे.
ओटीपी टाइप करे और Take a Quick Survey कम्पलीट
करे.
अंतिम में, Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
हो गया, कुच्छ सेकण्ड्स में आपका ई-आधार डाउनलोड हो
जायेगा.
ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आप
से आधार कार्ड पासवर्ड पुच्छा जायेगा. पासवर्ड में आपका नाम का पहला 4 लेटर कैपिटल
में और अंतिम 4 लेटर जन्म-तिथि है. आप चाहे तो तो अन्य तरीको जैसे आधार वर्चुअल
आईडी नंबर, एनरोलमेंट
नंबर आदि से भी आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड निकालने के लिए पूरी
प्रक्रिया जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे.
इस प्रकार आप घर बैठे अपना आधार कार्ड नाम से
निकाल सकते हैं खोया हुवा आधार नंबर निकाल
के. अगर, आपके
पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं हो तो स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. आपको बस
अपने फ़ोन में mAadhar App
इनस्टॉल करना होगा. एम आधार ऐप को लॉन्च करे और
लॉगिन करे. बाकि के स्टेप्स ऑनलाइन मेथड जैसा हीं है, आपको
पास सही ऑप्शन ऐप में ढूंढ़ना होगा.
आप अपने नाम से आधार कार्ड सर्च कर सकते हैं और
देख भी सकते हैं वो भी ऑनलाइन. नाम से आधार मिल जाने के बाद उसे निकला भी जा सकता
है आसानी से. अगर, आप
ऊपर दिए गए प्रक्रिया को उल्टा कर दें तो अपने नाम से आधार नंबर भी निकाल सकते
हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.