PM किसान: खाते में नहीं पहुंची 1,2,3,4,5,6,7,8वीं किस्त, तो कहां करें शिकायत? कैसे मिलेगी सभी क़िस्त का पैसा
पीएम
किसान योजना (PM Kisan
Scheme) से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या
समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है।
पीएम-किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों केपरिवार को हर साल 6000 रुपये
3 किस्तों
में दिए जाते हैं
PM किसान: खाते में नहीं पहुंची 8वीं
किस्त, तो
कहां करें शिकायत? ये
नंबर आएंगे काम
पहले चेक करें किस्त का स्टेटस
·
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
·
दाईं तरफ 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा।
·
यहां ‘Beneficiary Status' बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब
नया पेज खुल जाएगा।
·
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में
से किसी एक विकल्प को चुनिए।
·
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
·
यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी
किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस
बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
अगर नहीं आई है 1,2,3,4,5,6,7,8वीं
किस्त को कहां करें शिकायत
PM किसान
योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के
लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है।
इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी
है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी
पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों में से कई
किसान ऐसे हैं, जो
हर लिहाज से पात्र हैं लेकिन फिर भी उनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है। इसकी वजह
कुछ चूक हो सकती हैं, जो
जानबूझकर नहीं की गईं लेकिन फायदा पाने में आड़े आ रही हैं। पीएम किसान योजना के
लाभार्थी तक पैसा न पहुंचने की एक वजह यह हो सकती है कि आधार नंबर की गलत जानकारी
फीड हो गई हो या फिर उन्होंने आधार की जानकारी दी ही न हो। कुछ अन्य वजहों में
आधार कार्ड पर नाम या पता गलत होना,
आधार और बैंक में नाम में अंतर होना, बैंक
अकाउंट की गलत जानकारी या आधार ऑथेंटिकेशन का फेल होना आदि शामिल हैं। इसके अलावा
गांव के नाम में गलती भी एक वजह हो सकती है। इसलिए किस्त पाने के लिए सभी डिटेल्स
को तुरंत चेक करें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कराएं।
किसान रिकॉर्ड में सुधार या तो कॉमन सर्विस
सेंटर (CSC) पर
जाकर करा सकते हैं। या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर
विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर इसके बाद 'फार्मर्स' कॉर्नर में 'बेनेफिशियरी स्टेटस' पर
क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा।
यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। आधार दर्ज नहीं है तो उसे
दर्ज करें, गलत
है तो सही आधार नंबर डालें। इसी तरह अगर कोई अन्य डिटेल गलत है तो उसमें सुधार
करें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल
नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते
हैं। अगर खाता संख्या गलत है तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.