पीएम किसान योजना में आधार, एकाउंट्स नंबर ifsc कैसे सुधर करे

 

 

पीएम किसान योजना में आधार, एकाउंट्स नंबर ifsc  

कैसे सुधर करे





 

पीएम किसान योजना :- पीएम सम्मान निधि योजना (PM KISAN SAMMAN NIDHI)  के अंतर्गत किसानो को 6000 रूपये मिलने हैं, इसमे रूपये एक ही बार नही आयेंगे। इसमे 4 महीने में 1 बारी में 2000 रूपये आयेंगे  जो लाभार्थी थे उनकी पीएम किसान योजना एक बार क़िस्त के लिए आधार को वैकल्पिक बनाया गया था। दूसरी बार में क़िस्त रुक गयी क्योंकि दूसरी क़िस्त के लिए आधार नंबर बैंक से लिंक करना जरूरी हो गया सभी राज्यों  के लिए मार्च  2021 तक छूट दे दी गयी है। यदि किसी लाभार्थी ने अपना नंबर बैंक से लिंक नही किया है तो उसे अपने नजदीकी बैंक जाकर जल्द ही लिंक करा दें।

 


यदि आप अपना आधार नंबर बैंक से लिंक नही करातें हैं तो आपको  कोई क़िस्त नही मिल पायेगी। लाभार्थी की कोई भी  क़िस्त की राशि उनके खाते में ही आएगी इस योजना के अंतर्गत देश के 14 करोड़ किसानो को पीएम सम्मान निधि योज…

पीएम किसान योजना



पीएम किसान योजना में किसान को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है। यह पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में डाल दिया जाता है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से पैसे ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शी बनी रहती है। साथ ही किसान का भी काफी समय बचता है। किसानो को रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या न हो इसलिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कार्नर का विकल्प दिया गया है उस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन भी खुद कर सकते हैं और आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसके मुताबिक आप अपने नाम में बदलाव कर सकते हैं।

 


Aadhaar Number is not Verified


 

आधार कार्ड  में जैसे आपने अपने आधार को गैंस कनेक्शन से जोड़ दिया या आपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ दिया उसे ही आधार  कहतें है.अगर आपका आधार कार्ड इन सुविधाओं  के साथ सही रूप में जुड़ा हुआ है तो इससे सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी या किसी योजना की धनराशि सीधे आपके अकाउंट में आ जाती है। पीएम सम्मान निधि योजना में अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको अपने आधार को बैंक खाता नंबर से लिंक करना पड़ेगा

 

 

 

पीएम किसान की क़िस्त कैसे चेक करें

अगर आपकी एक भी  क़िस्त नही गयी है तो आप पीएम सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर पर जाकर बेनिफिसिअरी स्टेटस पर जाकर आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर डाले जो मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हो वही नंबर भरें  व उसके बाद सबसे नीचे आपकी क़िस्त दिख जाएगी की कौन सी क़िस्त किस तारीख की आ रखी है या अभी तक आपकी क़िस्त क्यों नहीं आयी है आप पूरी जानकारी देख पायेंगे।

 


पीएम-किसान-योजना-आधार-लिंक

pm kisan aadhar verify kaise kare आधार

अगर आपको अपना आधार को बैंक से लिंक करना है तो आपको अपने बैंक में जाना पड़ेगा जहां आपने अपना खाता खोला है

वहाँ अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाएँ

बैंक कर्मचारियों से कहें की उनके आधार से खाता लिंक कर दें.

जो आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी है उसमे नीचे एक जगह पर साइन कर दें.


 

किसान  Aadhar Verify kaise kare

 

सबसे पहले आपको अपने  बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिस भी बैंक में आपका खाता है परन्तु इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिये।

 


अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें।

अब सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।

उसमे आपको update aadhar number का विकल्प दिखाई देगा।

अपडेट आधार नम्बर पर क्लिक करें।

अब आपको अपना आधार नंबर डालना है

 अपना खाता नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना है

 आपका आधार नंबर बैंक से लिंक हो जायेगा

आधार कार्ड  हेल्पलाइन नंबर

उन्हें हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 पर सम्पर्क करना होगा। इस नंबर पर मेसेज या कॉल  कर के उम्मीदवार अपनी परेशानी बता सकते हैं

 


 

 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ