PM-Kisan Samman Nidhi की 8वीं किश्त मिलनी शुरू सबसे पहले इन राज्यों में 2000 रु की क़िस्त आईगी

 



PM-Kisan Samman Nidhi की 8वीं किश्त मिलनी शुरू सबसे पहले इन राज्यों में 2000 रु की क़िस्त आईगी

अप्रैल आते ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किश्त किसानों को मिलना शुरू हो गई है.किसान भाईयों क़िस्त का पैसा सबसे पहले किन किन राज्यों में आ सकता है किसान भाईओं जो 8 क़िस्त मार्च के महीने में आनी थी मगर नही आई किसान भाईओं अब 8 क़िस्त की पैसे अप्रैल के महीने में आयगे जो क़िस्त है वह सभी राज्यों के किसानो को एक साथ मिलेगी

 

 इस स्कीम में किसानों के खाते में दो हजार रुपये तीन किश्तों में डलती है. इस बार सरकार 11.66 करोड़ किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर कर रही है. बता दें कि केंद्र सरकार पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है. इससे पहले सभी लाभार्थियों की एक लिस्ट जारी होती है. इस सूची में जिन किसानों का नाम होता है, उन्हें की पैसा दिए जाते हैं

 

  

किश्त का स्टेटस पता करें

सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.

यहां farmer Corner ऑप्शन का पर क्लिक करें.

Beneficiaries List पर क्लिक करें

एक नया पेज ओपन होगा, जहां आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाल दें.

ऐसा करते ही किस्त के स्टेट की सारी जानकारी मिल जाएगी.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जरिए केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है. एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.

 

  

कब-कब जारी होती है किश्त

हर वित्त वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त  1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है.

 

  

जल्दी करा ले रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द की करा लें. इसके बिना आपके खाते में 6 हजार रुपये नहीं आएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है, इसे आप घर बैठे भी कर सकते है. इसके लिए खेत की जानकारी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैक अकाउंट नंबर जरूरी है.

  

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ