PM-Kisan
Samman Nidhi: किसानो के लिए
खुसखबरी ८किस्त 12 अप्रैल तक आयगी किसानो के खाते में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर
प्रदेश के 2 करोड़ 16
लाख 67 हजार किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने
वाली है।
PM Kisan: इस राज्य के 2
करोड़ किसानों को जल्द मिलने वाली है 8वीं किस्त, लिस्ट
में ऐसे चेक करें अपना नाम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर
प्रदेश के 2 करोड़ 16
लाख 67 हजार किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने
वाली है। किसानों को सम्मान निधि की 2000 रुपए की आठवीं किश्त 12 अप्रैल से मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का
डाटा लॉक कर इसे भुगतान के लिए केंद्र सरकार को भेज रही है। 2019 के
बजट में घोषित इस योजना के तहत सरकार हर योग्य किसान के खाते में साल में 3
बार 2000 हजार रुपये के हिसाब से साल में 6000
रुपये जमा करती है। अभी तक सरकार 7 किस्तें जारी कर चुकी है। आखिरी किस्त
दिसंबर 2020 में जारी हुई थी। अब 1२ अप्रैल से किसानों के खाते में 2000
रुपये की आठवीं किस्त आने वाली है। इस प्रकार 8वीं
किस्त के साथ किसानों के खाते में 16000 रुपये आ जाएगी।
अगर आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है
तो आपको 8वीं किस्त से पहले यह जान लेना जरूरी है कि
कहीं आपका नाम लिस्ट से बाहर तो नहीं हो गया है। कई किसानों की किस्त या तो लटकी
है या फिर पेमेंट फेल हो गया है। पिछले साल 25
दिसंबर को मोदी सरकार ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़
रुपये किस्त के रूप में डाली थी। आठवीं किस्त 12 अप्रैल के आसपास आ सकती है।
नहीं मिल रहा लाखो किसानो को किस का पैसा
1 मार्च तक करीब 4
लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। ये आंकड़े
पीएम किसान पोर्टल के हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या
है। यहां 168183 किसानों की सातवीं किस्त पेंडिग है जबकि 49357
किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। किसानों का पेमेंट लटकने के मामले में दूसरा
स्थान राजस्थान का है। यहां 11346 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। पेमेंट
फेल होने के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यहां 28422
किसानों का पेमेंट फेल चुका है। तीसरे नंबर पर महराष्ट्र है, जहां
25517 किसानों के खातों में भेजी गई 7वीं
किस्त नहीं पहुंची है।
अभी इन किसानो को मिलेगा क़िस्त का पैसा
इस योजना की शुरुआत के बाद जब सरकार ने जांच की
तो पता चला कि इस स्कीम के जरिए ऐसे लोगों को फायदा मिल रहा है जो कि पात्र नहीं
हैं। सरकार की कोशिश है कि इस स्कीम का फायदा हर हाल में ऐसे किसानों को मिले जो
कि पात्रता की शर्तों को पूरी करते हैं। यही वजह है कि बीते 2 साल
के दौरान सरकार ने इस स्कीम की शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं।
चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे लिंक नीचे
दिये है
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.