PM Kisan Rejected List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

 

PM Kisan Rejected List प्रधानमंत्री



 किसान सम्मान निधि योजना


 

 




  

पीएम किसान सम्‍मान योजना

 

PM Kisan Rejected List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट आ गई है। पीएम किसान योजना में जिन किसान भाइयों ने फार्म भरे थे उन फार्मो में कुछ गढबडी के कारण किसानों का प्रधानमंत्री किसान योजना का फार्म रिजेक्ट कर दिया है। अभी कुछ ही राज्यों ने रिजेक्ट लिस्ट डाली है तो दोस्तो हम आपको वो रिजेक्ट लिस्ट बता देते है।

 

 

उससे पहले हम आपको पीएम किसान योजना के बारे में बता देते है।

 

 

 

इन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा

 

  • किसी संवैधानिक पद पर मौजूद किसान, पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक, इनकम टैक्‍स देने वाला।
  • सरकारी कर्मचारी जिसको 10 हजार रूपये पेंशन मिलती हो, चाहे वो नौकरी कर रहा हो या रिटायर्ड हो।
  • 1 फरवरी के बाद किसी जमीन का नया मालिक बना होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

छोटे व सीमांत किसान वो है जिनमें पति या पत्‍नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिग बच्‍चे हों और यह सभी सामूहिक रूप से 2 हैक्‍टर यानि 5 एकड तक की जमीन पर खेती करते हों।

PM किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट

 लिस्ट –

PM Kisan Rejected List

 

 

पीएम किसान सम्मान योजना की रिजेक्ट लिस्ट अभी बिहार सरकार ने निकाली है। सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से लिस्ट निकालते है। तो हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना बिहार की रिजेक्ट लिस्ट दिखा रहे है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें और नीचे बताये निर्देशों का पालन करें।

सबसे पहले आपको उपर दिऐ गये लिंक पर क्लिक करके साइट को ओपन करना है फिर आपके सामने साइट ओपन हो जायेगी।

 

किसान सम्मान निधि योजना बिहार की साइट में आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना होगा। जिला चुनने के बाद अपना ब्लॉक पंचायत चुनना होगा उसके बाद SHOW बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट सामने आ जायेगी और आपको पूरा कारण पता लग जायेगा कि आपका फार्म किस कारण से रिजेक्हुआ है।सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट कुछ जानकारी दिखाई जायेगी।

1.    सबसे पहले आपका नाम

2.    पिता का नाम

3.    गाॅव का नाम

4.    मोबाइल नम्बर

5.    IFSC कोड

6.    खाता संख्या (Account Number)

7.    आधार नम्बर

 

 

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List

 

Kisan Samman Nidhi Yojana का रिजेक्ट होने का कारण कुछ इस प्रकार दिऐ गये है। आप अपने नाम के आगे अपना कारण जान सकते हो और उनका मतलब भी हमने बता दिया है।

  • IFSC Code  (यानि आपने जो IFSC कोड डाला था वो अभी मौजूद नहीं है या गलत है)
  • Rejected By Bank, Account No Does Not Exist In Bank (यानि आपका खाता संख्या बैंक में मौजूद नहीं इसका मतलब है आपने खाता संख्या गलत डाली है।)
  • Rejected By Bank, As Per Bank Account Number Is Invalid
  • (यानि बैंक ने जो खाता संख्या की सीरिज चलाई है वो सही नहीं है इसका मतलब है आपने अपने हिसाब से खाता संख्या डाल दी जो कि गलत है।)
  • Bank Name And IFSC Code Are Not Related To Each Other (यानि आपने बैंक का नाम तो सही डाला है लेकिन IFSC कोड किसी दूसरे बैंक का डाल दिया इसका मतलब है आपने खाता संख्या किसी ओर बैंक का डाल दिया और IFSC कोड किसी ओर बैंक का डाल दिया इसलिए यह गलत है।)
  • Beneficiary Is Rejected As Account Type Is Other Than SB / SBA / JD
  • (यानि आपका बैंक का खाता या तो बन्द है या आपने किसी और कैटेगरी का बैंक खाता डाल दिया इसकी ज्यादा जानकारी के लिए बैंक सम्पर्क करें।)

 

 

Important Notice

 

 

रिजेक्ट लिस्ट में आपका नाम है तो आप इन्हे सही करवाने के लिए अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केन्द्र पर जाकर सही करवा सकते है और पटवारी या सम्बन्धित विभाग में भी जानकारी लेकर सही करवा सकते हो।

 

            रिजेक्ट लिस्ट यहाँ से देखे,   pmkisan.gov.in

 

 

 

 

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ