PM Kisan : किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त 3मई तक आ सकती है
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों
को देना होगा दाखिल खारिज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan
Samman Nidhi) की 8वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के किसानों को ३ मई से पहले 8वीं किस्ता का पैसा जारी कर सकती है. ऐसी
संभावना जतायी जा रही है कि सरकार 3May 2021 से
पहले किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये डाल सकती है.एक साथ सभी किसानो
के एकाउंट्स में आयगे
9 करोड़ किसानों को मिल चुका है 18
हजार करोड़ रुपये
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के
अनुसार केंद्र की मोदी सरकार 7 किस्तों में अब तक 9
करोड़ किसानों को 18 हजार रुपये दे चुकी है. मालूम हो इस योजना के
तहत दिये जाने वाली राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डाला जाता है. पीएम किसान
की वेबसाइट के अनुसार अब तक कुल 11 करोड़ 72
लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
किसान सम्मान निधि की 8वीं
किस्त की घोषणा से पहले लाभार्थि अपने आवेदन की स्थिति जरूर जांच लें. अगर आवेदन
में कोई गलती रह जा रही है, तो उसको सुधार कर लें. अगर समय से पहले
जांच नहीं की गयी, तो सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से आप
वंचित रह सकते हैं.
कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक ?
आपने आवेदन कर दिया है और 8वीं
किस्त में आपका नाम शामिल है कि नहीं, यह जानना है तो आपको सबसे पहले पीएम
किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Farmers Corner के
ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां Beneficiary Status पर
क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.
उस नये पेज पर आधार नंबर, बैंक
खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
विकल्प चुनने के बाद आपको उसका नंबर वहां भरना
होगा. इसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा.
Get Data पर क्लिक करते ही आपको पूरे ट्रांजेक्शन की
जानकारी मिल जाएगी.
आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह
पर मिल जाएगी.
ऐसे
करें आवेदन में गलती सुधार
इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल
वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस
पर क्लिक करें.
जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट
नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा.
आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद
एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या
नहीं.
अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं.
अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल
नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर
सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं
किस्त जल्द
किसानों
के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे?
पीएम किसान कैसे चेक करें?
किसानों के खाते में पैसे कब आएंगे?
सातवीं किस्त कब आएगी?
क्या पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के 2000
रुपये आपके खाते में नहीं पहुंचे यहां करें शिकायत?
पीएम
किसान का पैसा कब आएगा 2021
पीएम किसान की आठवीं किस्त कब आएगी
pm kisan ki 8 kist kab aayegi
pm kisan 8 kist kab aayegi
pm kisan 8 kist kab aayegi 2021
pm kisan status 2021
प्रधानमंत्री किसान योजना 6000
वाली
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
pm kisan ki 8 kist kab aayegi
pm kisan 8 kist kab aayegi
पीएम किसान की आठवीं किस्त कब आएगी
पीएम किसान का पैसा कब आएगा 2021
pm kisan 8 kist kab aayegi 2021
pm kisan status 2021
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.