आधर कार्ड गलत हो गया है Aadhaar Card में नाम और पता जल्दी से बदल लें

आधर कार्ड गलत हो गया है Aadhaar Card में नाम

 और पता  जल्दी से  बदल लें 


 

आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब आम आदमी के जीवन का आधार बन गया है। अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी रह जाती है तो मानो आपकी जिंदगी ही रुक जाती है। वहीं अगर नाम और एड्रेस से जुड़ी आपकी डिटेल गलत हो जाए तो टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको आधार में गलती की इतनी टेंशन नहीं रहेगी, क्योंकि UIDAI ने इस प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद घर बैठे अपने आधार में अपना नाम और पता सही कर सकते हैं।

आधार कार्ड में ऐसे बदलें नाम

इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लें।

 होमपेज पर आपको सबसे पहले MY Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर दें।

अब Update Your Aadhaar सेक्शन में पहुंचे, यहां आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।

इसपर क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ssupuidaigovin पर पहुंचेंगे। आपको अब अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है।

 

 इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भर दें और सेंड OTP पर क्लिक कर दें।

 इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

 OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम और लिंग सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।

अब आपको उस सेक्शन को चुनने की आवश्‍यकता है, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं। यानी अब आपके सामने नाम, जन्म तिथि, पता बदलें करने के ऑप्शन होंगे। यदि आप नाम बदलना चाहते हैं तो आप अपडेट नेम पर क्लिक कर दें।

 नाम को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड करने का काम करें।

 सभी डीटेल भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी पहुंच जाएगा और उसे आपको वेरीफाई करने की जरूरत होगी। इसके बाद सेव चेंज कर दें।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ