PM Kisan
Samman Nidhi Yojana:- होली के आसपास आएगी 8th किस्त, उसके पहले
करें यह काम, वर्ना इन किसानो को नही मिलेगा किस्त का पैसा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana:- होली के आसपास आएगी 8th किस्त, उसके पहले करें यह काम, वर्ना इन किसानो को नही मिलेगा किस्त का पैसा
PM
Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के सभी किसानों को सालाना तौर पर 6,000 रुपये किसानों के खाते में डाले जाते हैं, जिससे उनके फसलों की भराई-बोआई और सिंचाई का
इंतजाम किया जाता है. सरकार ने अब तक इस योजना के तहत किसानों के लिए सात किस्तें
अभी तक जारी किया है
लेकिन, अबकी बार की किस्त जारी किए जाने के पहले सरकार
की तरफ से उन किसानों को लिस्ट से बाहर करने का फैसला लिया गया है जो अपात्र हैं
और नाजायज लाभ ले रहे हैं. इससे उन सही किसानों का हक मारा जा रहा है जो सच में इस
श्रेणी में आते हैं. आठवीं किस्त 8th जारी करने से पहले योजना का लाभ उठा रहे अपात्र
किसानों को इस योजना से बाहर करने का फैसला किया है. अगर आपने अब तक इस योजना के
तहत रजिस्ट्रेशन (नहीं कराया है तो 31 मार्च के पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के फायदे के लिए किसान के नाम पर खेत या एग्रीकल्चर लैंड होना
आवश्यक है. इस योजना से कई ऐसे किसान भी जुड़े हुए हैं, जिनके नाम पर जमीन नहीं है. सरकार ने ऐसे
किसानों को इस योजना से बाहर करने का फैसला किया है
अभी तक संयुक्त
परिवार के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब केंद्र सरकार) ने संयुक्त परिवारों के लिए भी योजना की शर्तों
में बदलाव कर दिया है.
अब संयुक्त परिवार
के किसानों को अपने नाम पर रजिस्टर्ड जमीन का ब्यौरा देना होगा. अगर कोई किसान
अपने पारिवारिक खेत में कृषि का काम करता है तो परिवार के उसी किसान को इस योजना
का लाभ मिलेगा, जिसके नाम पर खेती की जमीन रजिस्टर्ड है.
संयुक्त परिवार के किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए अपने हिस्से की जमीन को
अपने नाम पर रजिस्टर कराना होगा.
चूंकि चालू वित्त
वर्ष का यह अंतिम माह है. इसलिए सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
योजना की आठवीं किस्त जारी कर सकती है. अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी हो
चुकी हैं और योजना के तहत 14,000
रुपये किसानों के
खाते में भेजे जा चुके हैं.
केंद्र सरकार होली
के त्यौहार के आस-पास इस योजना की आठवीं किस्त जारी कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह होली के मौके पर किसानों के लिए बड़ा
तोहफा होगा. आठवीं सूची जारी होने पर किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर
सकते हैं.
जानकारी के
मुताबिक इन राज्यों के किसानों का आधार वेरिफिकेशन के बाद सरकार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ यूपी (UP) और बिहार (Bihar) सहित अन्य राज्यों के किसानों का आधार
वेरिफिकेशन करेगी. इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर इन किसानों को पीएम किसान सम्मान
निधि की राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा.
आपके आधार में
किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो 31 मार्च तक ठीक करा लें, वर्ना आपकी भी आठवीं किस्त रुक सकती है. आधार
कार्ड में हुई गड़बड़ी को आप ऑनलाइन भी सुधार सकते हैं. तो आइए यहां जानते हैं कि
कैसे आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को ठीक करें- -किसान अपने आधार कार्ड की फोटो
कॉपी लेकर बैंक शाखा में जाना होगा. – ध्यान रखें आप उसी बैंक और ब्रांच में जाएं, जिसका अकाउंट आपने योजना में दिया है. -अधिकारी
से बोलें कि आपको बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना है. -वह कर्मचारी अपने खाते को
आधार से लिंक कर देगा. इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
बैंकों
के आईएफएससी (IFSC) और
एमआईसीआर कोड (MICR) बदलने
वाले हैं. बता दें कि
पिछले साल
आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया था. इन्हें
यूनियन बैंक में मर्ज कर दिया है. इस विलय के बाद अब दोनों बैंकों के IFSC कोड 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं. ऐसे में
अगर आपका अकाउंट इन दोनों बैंक में है तो 31 मार्च से पहले इसे बदल लें, वरना 1 अप्रैल से पुराना IFSC कोड काम नहीं करेगा. 1 अप्रैल से आंध्रा बैंक के (IFSC कोड)( UBIN08) और कॉरपोरेशन बैंक के( IFSC कोड )(UBIN09 )से शुरू हो जाएंगे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.