IFSC Code Change: अगर इन 3 सरकारी बैंकों में है आपका खाता, तो 31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना होगी मुसीबत
बैंकों के
आईएफएससी (IFSC)
और एमआईसीआर कोड
(MICR)
बदलने वाले हैं.
बता दें कि पिछले साल आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया
गया था. इन्हें यूनियन बैंक में मर्ज कर दिया है. इस विलय के बाद अब दोनों बैंकों
के IFSC
कोड 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं. ऐसे में अगर आपका
अकाउंट इन दोनों बैंक में है तो 31 मार्च से पहले इसे बदल लें, वरना 1
अप्रैल से
पुराना IFSC
कोड काम नहीं
करेगा. 1
अप्रैल से
आंध्रा बैंक के (IFSC
कोड)( UBIN08) और कॉरपोरेशन बैंक के( IFSC कोड )(UBIN09 )से शुरू हो जाएंगे.
कोड बदलने के लिए क्या करें ग्राहक?
आंध्रा बैंक और
कॉरपोरेशन बैंक के अकाउंट होल्डर को अब बैंकों के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के
जरिए अपने नए आईएफएससी कोड जान जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (www.unionbankofindia.co.in)
पर जाना होगा.
इसके बाद यहां आपको पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपडेट
आईएफएससी कोड जान सकेंगे. इसके अतिरिक्त ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर (18002082244) या (18004251515 )या (18004253555) पर फोन कर सकते हैं. या फिर SMS के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए
आपको( IFSC
<OLD IFSC> )लिखकर
(9223008486 )पर मैसेज भेजना होगा.
बता दें कि इन
दोनों बैंकों के ग्राहकों को अपने लिए नई चेक बुक लेनी होगी. यह नई चेक बुक यूनियन
बैंक की होगी और इसमें आपके IFSC कोड भी अपडेट किए जाएंगे. RBI
की गाइडलाइन के
अनुसार जिन बैंकों का विलय हो गया था, उनके आईएफएससी और एमआईसीआर कोड बदल जाएंगे.
पुराने कोड 1 अप्रैल के बाद काम नहीं करेंगे. ग्राहक 31
मार्च से पहले
बैंकों में जाकर अपना कोड बदलवा लें.
PNB ग्राहक भी बदलें IFSC कोड
देश के दूसरे
सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से पुराने IFSC
और MICR
कोड को 1
अप्रैल से पहले
बदलने को कहा है. PNB के अनुसार 31 मार्च 2021
के बाद से ये
कोड काम नहीं करेंगे. अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से
नया कोड लेना होगा
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.