ICICI बैंक और
अमेजन ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, कैसे करे अप्लाई
अगर आप अमेजन से शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए बहुत ही खुसखबरी है. ICICI बैंक और अमेजन ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसमें अमेजन
प्राइम के सदस्यों को अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट की पेशकश की गर्इ है. अमेजन पे ICICI कार्ड की सबसे बड़ी खूबी यह है कि रिवॉर्ड पॉइंट पर किसी तरह की
सीमा नहीं है. न ही इनकी मियाद खत्म होती है. हर एक
रिवॉर्ड पॉइंट एक रुपये के बराबर है. आइए, इस
पेशकश के बारे में थोड़ा और जानते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट बैंक की प्रेस रिलीज में
दावा किया गया है कि यह देश का पहला कार्ड है जो अमेजन प्राइम के मेंबरों को अमेजन
डॉट इन से शॉपिंग करने पर 5 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करने
का मौका देता है. दूसरे ग्राहक 3 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट ही
प्राप्त कर सकते हैं. प्राइम मेंबर्स को अमेजन पे पार्टनर मर्चेंट से खरीदारी करने
पर और 2 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
सभी श्रेणी के पार्टरन मर्चेंट से खरीदारी करने पर इन्हें दिया
जाएगा. इन श्रेणियों में फूड डिलीवरी, यूटिलिटी पेमेंट, मूवी टिकटिंग इत्यादि शामिल हैं. वीजा कार्ड स्वीकार करने वाले मर्चेंट से
खरीदारी करने पर ग्राहक को 1 फीसदी पॉइंट मिलेंगे. उन्हें
फ्यूल सरचार्ज छूट और नो-कॉस्ट र्इएमआर्इ की पेशकश भी की जाएगी. हालांकि, र्इंधन, र्इएमआर्इ ट्रांजेक्शन और सोने की खरीद पर
कोर्इ अर्निंग नहीं होगी. कार्ड पर हर एक पॉइंट एक रुपये के बराबर है. इसे अमेजन डॉट इन पर भुनाया जा
सकता है. अमेजन पर सेल के दौरान ग्राहकों को फ्यूल सरचार्ज छूट, नो-कॉस्ट
र्इएमआर्इ और बोनस पॉइट की पेशकश की जाती है.
कैसे करे इस्तेमाल
कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं
पॉइंट?
रिवॉर्ड अर्निंग को मासिक आधार पर क्रेडिट किया जाता है. कार्ड की
बिलिंग साइकिल डेट के बाद अमेजन पे बैलेंस के तहत 'गिफ्ट और
क्रेडिट सेक्शन' में यह दिखार्इ देता है. ग्राहक इन पॉइंट को
अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध आइटमों को खरीदने के लिए भुना सकते हैं. किसे दी जा रही है
सेवा? शुरुआत में अमेजन डॉट इन का इस्तेमाल करने वाले
आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के ग्राहकों को इनविटेशन पर यह कार्ड दिया जा रहा है.
चुनिंदा ग्राहक अमेजन एप पर अपना इनवाइट देख सकते हैं. वे तुरंत कार्ड के लिए
अप्लार्इ कर सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोर्इ कागजी कार्रवार्इ शामिल नहीं है.
डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक तुरंत ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर सकते हैं. इसके
लिए उन्हें फिजकल कार्ड के पहुंचने का इंतजार नहीं देखना है. बैंक कुछ दिनों के
भीतर फिजकल कार्ड भी भेज देते हैं. इसे भी पढ़ें: एजुकेशन लोन लेने में किन बातों
का ध्यान रखना चाहिए? आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक में जनरल मैनेजर
व हेड - अनिसिक्योर्ड एसेट एंड कार्ड्स सुदीप्त रॉय ने केवार्इसी प्रक्रिया के
बारे में बताया कि बैंक के ग्राहकों के लिए अतिरिक्त केवार्इसी की जरूरत नहीं
होगी. आपको क्या करना चाहिए? अमेजन से नियमित रूप से खरीदारी
करते हैं तो यह अच्छा विकल्प दिख रहा है. कारण है
कैसे करे अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अमेजन की वेबसाइट पर जा
कर अप्लाई कर सकते है अप्लाई करने के लिया
यहाँ पर क्लिक करे apply
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.