ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट व कैसे आवेदन करे

 

ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए  क्या क्या डॉक्यूमेंट कैसे आवेदन करे

 





 

पैन कार्ड  भारत में परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स  होता है। 50,000 रुपये से ऊपर की राशि होने पर आयकर रिटर्न भरने करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और यहां तक कि एक बैंक में खाता खोलने के लिए भी यह जरुरी होता है।

 

                                              विषयों की सूची                                                         

 

1-     पैन कार्ड कैसे बनवाये

2-     पैन कार्ड के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहये

3-     आधार कार्ड

4-     फोटे

5-     मोबाइल नंबर

 

 

पैन कार्ड किस का बनता है

पैन कार्ड भारत में पहचान का एक वैध प्रमाण होता है और इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। लेकिन इन लोगों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। किन्तु यदि आप एक भारतीय नागरिक है

पैन कार्ड भारत में पहचान का एक वैध प्रमाण होता है और इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। लेकिन इन लोगों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। किन्तु यदि आप एक भारतीय नागरिक है और सोच रहे हैं

 

 

 

पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे

 

सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के -फाइलिंग पोर्टल पर जाएं औरInstant PAN through Aadhaar” सेक्शन में बायीं तरफ दिएQuick Links” पर क्लिक करें.

उसके बाद नए पेज परGet New PAN” पर क्लिक करें.

नए पैन कार्ड के लिए अपना आधार नंबर डालें और Captcha कोड डालकर अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल फोन पर OTP जनरेट करें.

ओटीपी को प्रमाणित करें.

आधार की डिटेल को प्रमाणित करें.

आपके पास पैन कार्ड ऐप्लीकेशन के लिए -मेल आईडी को प्रमाणित करने का भी ऑप्शन मौजूद होगा.

उस आधार नंबर के -केवाईसी डेटा को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ साझा किया जाएगा जिसके बाद आपको इंस्टैंट पैन मिलेगा. इस पूरी प्रक्रिया में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा.

आप अपने पैन को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपकोCheck Status/ Download PAN” पर आधार नंबर सब्मिट करना होगा. अगर आपकी -मेल आईडी आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड है,

 




 

सबसे आसान तरीका एंड सबसे सरला तरीका

 

नया PAN कार्ड पाने की पूरी प्रक्रिया को आसान, मुफ्त और पेपरलेस बनाया गया है. इसमें आपको पोर्टल पर कोई दस्तावेज अपलोड करने की भी जरूरत नहीं है. इस बात का ध्यान रखें कि यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिन्हें इससे पहले कभी भी पैन आवंटित नहीं हुआ है, उनका मोबाइल फोन नंबर आधार नंबर से लिंक है और आधार कार्ड पर उनकी पूरी जन्म तिथि दी गई है. इसके साथ ही ई-पैन की सुविधा नाबालिगों के लिए नहीं है.

इस साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन आवंटन की प्रक्रिया को आसान करने के लिए पैन को ऑनलाइन इंस्टैंट आधार पर जारी करने के लिए सिस्टम लॉन्च करने का एलान किया था.

 

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ