ग्रामीण वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करे
किसान भाईओं आप अगर
ग्रामीण की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है
ये ज़रूरी नहीं कि
आपके पास वोटर आईडी है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा ही. चुनाव आयोग इस लिस्ट
को अपडेट करता रहता है और हो सकता है कि आपका नाम ग़लती से कट गया हो.
अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो ...
अगर आपका नाम नहीं
है तो इस साइट पर मौजूद फ़ॉर्म 6 भरकर भेज दें.
अगर आप पहली बार
वोट के लिए रजिस्टर कर रहे हैं तो भी फ़ॉर्म 6 भरकर भेज दीजिए.
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
फ़ॉर्म के साथ कौनसे दस्तावेज़ चाहिए
फ़ॉर्म के साथ आपको
सिर्फ 3 दस्तावेज़ चाहिए.
1) एक रंगीन फोटो
2)आपकी उम्र का कोई दस्तावेज़ जैसे 10वीं की मार्कशीट
3)आपका residence proof जैसे राशन कार्ड, लाइसेंस या आधार
इमेज स्रोत,AFP
फ़ॉर्म कैसे जमा किया जाए
अपना फ़ॉर्म 6 और दस्तावेज़ आपको
अपने क्षेत्र के Electoral Registration
Officer के पास जमा करवाने होंगे और आपका नाम
वोटर लिस्ट में आ जाएगा.
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
ऊपर दिये गया लिंक पर क्लिक करे फिर आप सीधे या गूगल में टैप करे sec up फिर आप के सामने इस
तरह का पेपच ओपन होगा
फिर आप को Panchayat
Voter Search इस पर क्लिक
करे आप सीधे इस
फिर आप को अपना जनपद चुने और विकास खंड ग्राम ग्राम
पंचायत मतदाता का नाम (हिंदी में) माता/पति /पिता का नाम माकन नंबर कैपचा भरें फिर secrch करे
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.