पीएम किसान: अगर आपने भी किया है ऐसा तो नहीं मिलेगा 8 क़िस्त का पैसा, इस दिन से आएंगे 2000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि
के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की अगली किस्त अब
चंद दिनों बाद ही आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी। देश के 11 करोड़ 72 लाख किसान
परिवारों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार है। और इंतजार क्यों न हो, जब रबी की फसल की कटाई सिर पर हो। ऐसे में आपको यह जानना
बेहद जरूरी है कि 20 लाख 87 हजार 164 किसानों की
दिसंबर-मार्च की किस्त 14 मार्च तक उनके
खाते में नहीं पहुंची है। इतने किसानों की किस्त पेंडिग है। ऐसे किसानों की एक
छोटी गलती जैसे, आधार नबर की गलत फिडिंग
या आधार औ खाते में दर्ज नाम की स्पेलिंग में अंतर, बैंक अकाउंट नंबर
में गलती या फिए गलत IFSC कोड, उनको 2000 रुपये से वंचित कर रही है।
कब मिलेगी पीएम किसान की 8वीं किस्त, चेक करें 2021 की नई लिस्ट
इन प्रमुख राज्यों में इतने किसानों को दिसंबर-मार्च की
किस्त नहीं मिली
राज्य पेमेंट फेल किस्त
लटकी
उत्तर प्रदेश 79,188 737,730
आंध्र प्रदेश 32,724 495,349
राजस्थान 31,246 179,151
गुजरात 31,864 173,025
मध्यप्रदेश 38,885 140,934
छत्तीसगढ़ 12,922 139,366
बिहार 21,093 91,614
कुछ राज्यों के किसानो को
नही मिलेगी क़िस्त का पैसे जल्दी से चेक करे
8वीं किस्त, चेक करें 2021 की नई लिस्ट
जारी कर दी है
पीएम किसान पोर्टल पर दिए
गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन किसानों में सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की है। केवल इन्हीं राज्यों के करीब 19 लाख किसानों की किस्त लटकी है। वहीं लाखों किसानों का
पेमेंट फेल हो गया है।
अब फिर से बनेगी आ8रक्षण
लिस्ट, गांवों में बदल जाएंगे
चुनावी समीकरण
जाने क्या नही आयी 8th क़िस्त का पैसे
अगर आपको दिसंबर-मार्च की
2000 रुपये की किस्त नहीं मिल
पाई है तो हो सकता है आपके डाक्यूमेंट में कोई कमी रह गई हो। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ
तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर
सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..
PM-Kian Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Adjara
Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप यहां पर अपना आधार
नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
अगर आपका केवल नाम गलत
होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे
ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
अगर कोई और गलती है तो
इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
इसे अलावा वेबसाइट पर दिए
गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के
बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल
नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता
है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी
मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार
सकें।
कब-कब आती है किस्त
पीएमम किसान सम्मान निधि
स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे
किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में
देती है। पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक
अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक
दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।
किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.