किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में किसानो को कैसे मिलेगे फ्री में खाद और बीज, किसानों को धान की फसल के लिए मिलेंगे 21 करोड़ के खाद-बीज मुफ्त में किसा
किसान योजना का नया नाम पीएम किसान सम्मान निधि है और इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 मे शुरू किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे लोकप्रिय योजनाओ में से एक है। किसान योजना के नाम से जानी जाने वाली इस योजना के अंतर्गत किसानों की हर प्रकार से सहायता की जाती है। केंद्र सरकार ने Pm Kisan
Samman योजना के माध्यम से किसानों को धान के फसल के लिए फ्री में बीज और खाद देने की घोषणा की है। किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में
किसान
योजना
इस योजना में जुड़ने के लिए हर किसान को सरकार द्वारा बताई गयी शर्तों एवं नियमों का पूरा-पूरा पालन करना पड़ता है।
इन नियमों में खेती की जमीन किसान के नाम होने लेकर बैंक खाता भी किसान का हो और
आधार कार्ड में नाम सही तरह से होने से लेकर आधार कार्ड को बैंक से लिंक किया हुआ भी होना चाहिए।
किसान किसी भी तरह से इन्कम टेक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए
और सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए
और न ही 10000 रुपए से अधिक की पेंशन मिलती हो।
किसानो को खुशखबरी, किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में – जानें क्या है सरकारी बीज योजना
जैसा की सब जानते हैं की देश का किसान पहले से ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है ऐसे में अब किसानों को खरीफ की फसल की तैयारी भी शुरू करनी है लेकिन हालत यह है कि किसान के पास बुवाई के लिए बीज और खाद के भी पैसे नहीं है। किसान की इसी समस्या की देखते हुए सरकार ने किसानों को फ्री में बीज और खाद यानि ५०००रु उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में
बीज योजना पंजीकरण कैसे करें Registration Form
किसानो भाईओं पंजीकरण करने के लिए आप को सबसे पहले pm की ऑफिसियल वेबसाइट
(https//pmkisan.gov.in) पर जा कर पंजीकरण करे और जिन किसान ने पहेले पंजीकरण किया है उन किसानो
को पंजीकरण
करने की जरूरत नही है जो किसान इस योजन का लाभ ले रहे है और जो किसान
pm किसान योजना का लाभ नही ले प् रहा है तो बो किसान
भाई इस में पंजीकरण कर सकते है PM किसान बीज योजना का लाभ उन सभी किसानो को मिलताहै जिनके पास स्वय की कृषि योग्य भूमि है और जिन्होंने इस योजना के लिए आवदेन किया है।
👉 प्रधानमन्त्री किसान बीज योजना का लाभ लेना बहुत ही आसन है
👉किसान इसके लिए स्वय ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है
👉किसान अपने आवेदन आदि का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है
👉pm किसान बीज योजना की सूचि भी ऑनलाइन समय समय पर जारी कि जाती है
👉किसान बीज योजना का लाभ किसानो को फ्री में बीज देकर दिया जाता है।
इस किसानो को नही
मिलेगा लाभ
👉इसमें से कुछ किसान जिन्हें किसान बीज योजना का लाभ नहीं मिलता है
👉आप किसी भी सरकारी पद पर नहीं होने चाहिए।
👉10 हजार रूपये से ज्यादा पेंशन भी नहीं मिलनी चाहिए।
👉जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है उन्हें तो लाभ दिया जायेगा।
👉इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को भी योजना से बाहर रखा गया हैं।
👉एमपी और एमएलऐ या अन्य किसी नेता को भी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
👉डॉक्टर, सीए और वकील को भी नहीं।
क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहये
👉राशन कार्डफोटो कॉपी !
👉बैंक की फोटो कॉपी !
👉आधार कार्ड फोटो कॉपी !
👉जमींन के कागज की फोटो कॉपी !
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.