वेस्ट बंगाल में किसानों के बैंक एकाउंट्स में जमा होंगे18,000 रुपये, पीएम मोदी ने की घोषणा
पीएम किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को एक वर्ष में केंद्र द्वारा 6000 रुपये की धन राशि प्रदान की जाती जैसे हर साल किसानो को तीन किस्ते सीधे बैंक एकाउंट्स में भेज देती
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में एक चुनावी रैली को संबोधित
करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत पिछले तीन साल से लंबित 18,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र
सरकार किसानों के बैंक खाते में एक साल में 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं। भारत में पश्चिम बंगाल अकेला ऐसा राज्य
है, जहां PM KISAN YOJANA को लागू नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी ने पीएम किसान योजना को लागू नही
करने देया
बंगाल के किसानो के लिए खुसखबरी अब मिलेगा PM KISAN YOJANA का लाभ सीधे बैंक एकाउंट्स में आयगे १८००० रु
उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना को
1 दिसंबर, 2018 से पूरे देश में
सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यह
योजना शुरू नहीं हो पाई क्योंकि राज्य ने किसानों का प्रमाणित डाटा देने से
इनकार कर दिया था।
पीएम किसान योजना के तहत छोटे और
सीमांत किसानों को एक वर्ष में केंद्र द्वारा 6000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में आधार से जुड़े
बैंक खाते में सीधे प्रदान
की जाती है।
किसान भाईओं आप अप्लाई कैसे करे
सबसे पहले आप को pm किसान योजना की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट(www.pmkisan.gov.in) पर जाना होगा
जाने के बाद आप को Farmers Corner का ऑप्सन मिलेगा उस के नीचे आप को New Farmer Registration फॉर्म मिलेगा उस पर
क्लिक करे तो एक नया पेच ओपन होगा फिर उस फॉर्म को भरना होगा
आप के पास क्या क्या
डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है
1-
आधार कार्ड
2-
मोबाइल नंबर
3-
एकाउंट्स नंबर
4-
जमीन या खसरा नंबर
यह सभी डॉक्यूमेंट होना जरुरी है फिर आप PM किसान योजाना में
अप्लाई करे सकते है
अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
बाकि राज्यों में 8 क़िस्त कब तक होगी
पीएम किसान सम्मान निधि 7 किस्तों में पैसे जारी हो चुके हैं। इसकी अगली यानी अठ्मी किस्त मार्च –अप्रैल में आने की संभावना है। ऐसे में आपके पास एक
महीना से ज्यादा का समय बाकी है। बिना किसी देरी किए फटाफट ऑनलाइन कर दें। इस
योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलती है, जिनके नाम से खेती होती है।
फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि भी किसी भी तरह की कोई गलती ना
हो। जैसे आधार नंबर, अकाउंट नंबर, नाम इन सब की स्पेलिंग तक में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। थो़ड़ा सा
भी कहीं कोई गलती होगी। तो आपके पैसे अटक जाएंगे। लिहाजा ध्यनपूर्वक अप्लाई करना
चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.