पीएम किसान योजना क़िस्त :सिर्फ 12 दिन बाद
आपके अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में ऐसे करें खुद आवेदन, आने वाले हैं 7वीं किश्त
मोदी सरकार अपनी सबसे बड़ी किसान योजना के
तहत खेती के लिए आपके बैंक अकाउंट में फिर 2000 रुपये
भेजने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम की
सातवीं किश्त 1
दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी.
यानी 17
दिन बाद केंद्र सरकार आपके खाते
में 2000 रुपये और डालेगी. इस स्कीम के
तहत सालाना तीन किश्त में 6000 रुपये
दिए जाते हैं. अब तक किसानों को 6 किश्त
भेजी जा चुकी हैं. पिछले 23 महीने
में केंद्र सरकार 11.17
करोड़ किसानों को सीधे 95 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दे
चुकी है.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान
योजना में केंद्र सरकार तीन किश्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के
खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर कागजात दुरुस्त रहे तो सभी 11.17 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों को
सातवीं किश्त का लाभ भी मिलेगा. इसलिए अपना रिकॉर्ड चेक कर लें. ताकि पैसा मिलने
में दिक्कत न हो. रिकॉर्ड में कोई भी गड़बड़ी होगी तो निश्चित तौर पर आपको योजना
का लाभ नहीं मिल पाएगा.
कृषि मंत्रालय (Ministry of agriculture) के सूत्रों का कहना है कि 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के
बाद भी इसलिए पैसा नहीं मिल सका है क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या
फिर आधार कार्ड नहीं है. स्पेलिंग में गड़बड़ी से भी पैसा रुक सकता है.
चेक करें रिकॉर्ड ठीक है या नहीं
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
की ऑफीशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) है.
बेवसाइट को लॉग इन करना होगा. इसमें दिए गए ' Farmers Corner' वाले टैब में क्लिक करना होगा.
अगर आपने पहले आवेदन किया है और
आपका आधार (Aadhaar)
ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या
किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी इसमें मिल जाएगी.
-फार्मर कॉर्नर में किसानों को
खुद को ही पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड करने का भी विकल्प दिया गया है.
-इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों
की पूरी सूची अपलोड कर दी है. आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान
आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए मालूम कर सकते हैं.
-जिन किसानों को इस योजना का लाभ
सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से
देखे जा सकते हैं.
हेल्प लाइन नंबर
चूंकि यह मोदी सरकार की सबसे
बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं. इसी में
एक है हेल्पलाइन नंबर. जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि
मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन
है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.